आजमगढ़ में शुक्रवार को पीटे गये साधू की रविवार को मौत

0
432

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। आजमगढ़ के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के गुलउर गांव में शुक्रवार की रात मंदिर के पास सो रहे 75 वर्षीय साधू को गांव के एक नशेड़ी युवक ने हमला कर घायल कर दिया।

manoj shrivastav

बचाव में आई साधु की पत्नी व एक बच्ची की भी पिटाई की थी। उपचार के दौरान रविवार की सुबह घायल साधु की मौत हो गई। पुलिस ने हमलावर युवक के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के गुलउर बाजार निवासी 75 वर्षीय महन्त रामचंद्र दास पुत्र पुल्ली राजभर अपनी भूमि में शिव मन्दिर बनवाए हैं। शुक्रवार की रात मंदिर के पास मड़ई मे रामचंद्र दास सो रहे थे। रात करीब 12 बजे। गांव का एक मनबढ़ युवक पहुंचा। साधु को लाठी डंडा से मारने पीटने लगा। साधु के शोर मचाने पर उसकी पत्नी 65 वर्षीया फूलमती व पौत्री 10 वर्षीया रिंकी पुत्री सुरेन्द्र गई। हमलावर ने फूलमती व रिंकी को भी मार पीट कर घायल कर दिया। पत्नी किसी तरह से भाग कर गांव में जाकर लोगों को बताई। गांव के लोग मौक पर पहुंचे हमलावर को पकड़ लिया। ग्रामीणों से पुलिस को घटना से अवगत कराया। कुछ देर बाद पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया। साधु के पुत्र सुरेन्द्र राजभर की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया। घायल को रात में ही मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर देख डॉक्टर ने रेफर कर दिया। शहर के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान साधु रामचंद्र दास की रविवार की सुबह मौत हो गई। मृतक को दो पुत्र व तीन पुत्री हैं। मौत के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शराब के नशे में मृत्युंजय उपाध्याय पुत्र महेंद्र उपाध्याय ने लाठी डंडा से मार कर घायल कर दिया था। जिससे साधु की मौत हो गई। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Advertisment

मां चंद्रघंटा की अराधना से भक्त होता है निर्भीक

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here