आडवाणी, जोशी को निमंत्रण न देने की खबरों के बाद बोला ट्रस्ट, दूरभाष से भेजा निमंत्रण

1
640

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अयोध्या कार्यालय प्रभारी प्रकाश कुमार गुप्ता ने कहा है कि पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी और पूर्व गृहमंत्री मुरली मनोहर जोशी को दूरभाष से आमंत्रण भेजा गया है।

manoj shrivastav

राम मंदिर आंदोलन से जुड़ी कई प्रमुख हस्तियों को मेल और फोन से सूचना दी गई है।  हालांकि, स्वास्थ्य कारणों से कई आमंत्रित जन अयोध्या आने में असमर्थ हैं।

Advertisment

कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने दोनों नेताओं को आमंत्रण न मिलने से जुड़ीं खबरों को विवाद पैदा करने की कोशिश करार दिया है।

उधर, आडवाणी के करीबियों ने बताया कि उनका अयोध्या जाने का कोई कार्यक्रम नहीं है। मुरली मनोहर जोशी के निजी सहयोगी ने बताया कि शनिवार तक कोई फोन नहीं आया था।

अयोध्या और देश भर में इन दोनों दिग्गज नेताओं को न बुलाने की आलोचना हो रही है।

 

सात लाख रामभक्तों की आहूतियों और पांच सौ वर्ष के संघर्ष के बाद अब होगा अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here