मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। कोरोना काल मे ताबड़तोड़ दौरे कर रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार की शाम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिलकर राजभवन में 50 मिनट तक चर्चा किये। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पिछले कई दिनों से भोपाल में थीं।
वह भी कई कार्यक्रम रद कर गुरुवार सुबह ही लखनऊ लौटी हैं। सीएम योगी भी बस्ती और सिद्धार्थनगर का दौरा कर लखनऊ पहुंचते ही मुलाकात करने पहुंचे हैं। अचानक तय हुई मुलाकात को बेहद अहम माना जा रहा है। मुलाकात के बारे में कहा जा रहा है कि सीएम योगी यूपी में कोरोना की स्थित और अपने दौरों की रिपोर्ट देंगे। जबकि कई दिनों से चल रही मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों अब तेज हो गयी है।
कयास लगाया जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार में पूर्व आईएएस और एमएलसी एके शर्मा को बड़ी जिम्मेदारी की जा सकती है। सूत्रों की मानें एमएलसी एके शर्मा को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है। बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी को लेकर भी कई कयास लग रहे हैं। पहले भाई की गरीब कोटे में नियुक्ति और उसके बाद जमीन खरीदने को लेकर वह सुर्खियों में हैं।