आम की आइसस्क्रीम

0
348

आम की आइसस्क्रीम

आम की आइसस्क्रीम खाने में टेस्टी और बनाने में आसान है। आइये जानते हैं, आम की आइसस्क्रीम बनाने की विधि। पहले दूघ को उबाल कर गाढ़ा कीजिये। फिर उसमें चीनी डालकर ठंडा होने के लिए रख दीजिये। जब यह ठंडा हो जाए तो इसमें आम की बारीक टुकड़े करके रबड़ी में मिला दीजिये। इसके बाद छोटी इायची पीसकर डाल दीजिये। चम्मच चलाकर इस रबड़ी को आइसस्क्रीम जमने की प्लेट में रख दीजिये। तीन नम्बर पर फ्रीज को चलाइये। चार-पांच घंटे के बाद निकाल लीजिये। इसके साथ ही आपके लिए स्वादिष्ट आइसस्क्रीम तैयार हो जाएगी। खुद आइसस्क्रीम खाइये और दूसरों को खिलाकर भी वाहवाही पाइये।
सामग्री- एक लीटर दूघ, 25० ग्राम चीनी, कल्मी आम दो, छोटी इलायची तीन या चार और चिरौंजी दस ग्राम।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here