उत्तर प्रदेश में दिखा चमगादड़ों के झुण्ड, खौफ

0
640

गोंडा ।  चीन के जायलिन प्रांत की पुलिस ने  छापा मारकर 13000 से ज्यादा जंगली जानवरों की लाशें बरामद की हैं। इन लाशों में ज्यादातर उल्लू हैं, जिन्हें चीन के कई प्रान्तों में काफी शौक से खाया जाता है.चीन के लोगों का पसंदीदा भोजन उल्लू का मीट है।

Advertisment

चीन में चमगादड़ से कोरोना वाइरस फैलने की उड़ी खबरों के बीच उत्तर प्रदेश में गोण्डा के शेखापुर गांव में अचानक आम, युकिलिप्टस व अन्य पेड़ों पर उल्टे लटके सैकड़ों चमगादड़ों को देखकर ग्रामीण भयभीत है। चमगादड़ों का झुंड आम के टिकोरे लगे पेड़ों पर बैठते ही संक्रमण फैलने की आशंका की अफवाहों से गांव के लोग चिंतित है।

वनाधिकारी राजकुमार त्रिपाठी ने मंगलवार को यहां बताया कि चमगादड़ों लेकर ग्रामीणों में भय व्याप्त होने की सूचना मिली है। वन टीम मौके पर भेजी जा रही है। चमगादड़ों को भगाने के प्रयास किये जायेंगे
ग्रामीण कृष्ण कुमार ने यहां बताया कि अफवाह है कि जानलेवा महामारी का संक्रमण चमगादड़ों से उत्पन्न हुआ है। उन्होंने कहा कि चमगादड़ों के झुंड को देख ग्रामीण परिवार रात में ही नहीं बल्कि दिन में भी अपने अपने घरों के किवाड़ व खिड़कियों को बंद रखने लगे है। चमगादड़ों का झुंड आम के टिकोरे लगे पेड़ों पर बैठते ही आम में संक्रमण फैलने की आशंका की अफवाहों से गांव के लोग चिंतित है।
उनका मानना है कि आम छू जाने से फल खराब हों जायेगा और कोई उसका भयवश उपयोग नहीं करेगा। गांव के बच्चे आम के टिकोरे तोड़ने से परहेज कर रहे है।
बलरामपुर जिले के ऐतिहासिक देवीपाटन मंदिर में हजारों वर्ष पुराने वटवृक्ष पर हजारों चमगादड़ों का झुंड कलरव कर रहा है। पहले पेड़ की छांव में जगत पर बैठने वाले लोगों ने चमगादड़ों के भय से दूरी बनानी शुरु कर दी है। चमगादड़ों से लोगों का भय काफी चर्चित होता जा रहा है। इसका प्रभाव अन्य कई चमगादड़ बाहुल्य इलाकों में साफ साफ नजर आने लगा है ।
वनाधिकारी राजकुमार त्रिपाठी के अनुसार ,चमगादड़ों लेकर ग्रामीणों में भय व्याप्त होने की सूचना मिली है l वन टीम मौके पर भेजी जा रही है। चमगादड़ों को भगाने के प्रयास किये जायेंगे।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here