मां ने बोला सिपाही के धमकाने पर बेटे ने की आत्महत्या!
मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। राजधानी से सटे उन्नाव जिले के एबीनगर निवासी एक पत्रकार की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। मां ने आरोप लगाया है कि एक सिपाही के धमकाने पर बेटे ने आत्महत्या की है। एसपी ने इस आरोप की जांच शुरू कराई है। सूरज पांडेय (24) पुत्र सुशील पांडेय एक हिंदी दैनिक में पत्रकार था। गुरुवार सुबह वह घर से निकला था। काफी देर तक न लौटने पर मां लक्ष्मी पांडेय ने उसके मोबाइल पर फोन किया।
फोन बंद होने पर खोजबीन शुरू की गई। शाम पांच बजे शराब मिल रेलवे क्रासिंग के पास उसका शव मिला। सदर कोतवाल दिनेश चंद्र मिश्र मौके पर पहुंचे और परिजनों को सूचना दी। एसपी आनंद कुलकर्णी, एएसपी विनोद कुमार पांडेय व सीओ सिटी गौरव त्रिपाठी भी घटना स्थल पर पहुंचे।
एसपी ने दोका सामना को बताया कि पत्रकार की मां ने किसी सिपाही पर बुधवार रात फोन कर धमकी देने का आरोप लगाया है। इस बिंदु पर भी जांच शुरू कर दी गई है। सुशील पांडेय के दोनों मोबाइल घटनास्थल पर क्षतिग्रस्त हालत में मिले हैं। उन्हें कब्जे में लिया गया है। तहरीर व जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। उधर, सूरज की मौत से हर कोई अचंभित है। पोस्टमार्टम हाउस में पत्रकारों, परिचितों व रिश्तेदारों की भीड़ रही। मां लक्ष्मी पांडेय व दो बहनों को बिलखता देख सभी की आंखें नम हो गईं। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही जिस दिशा में होगी पुलिस उस पर काम करेगी। बता देंं कि इसी वर्ष 19 जून को उन्नाव में गंगा घाट क्षेत्र में युवा पत्रकार शुभम मणि त्रिपाठी की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी।