मुम्बई। उर्मिला मातोंडकर ने अपने फिल्मी जीवन कि शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप मे 1980 की फिल्म ‘कलयुग’ से किया और एक सम्पूर्ण अभिनेत्री के रूप मे वो पहली बार १९९१ की फिल्म ‘नर्सिम्हा’ मे आई।
1995 में रंगीला, 97 में जुदाई और 97 में सत्या में उर्मिला के अभिनय को बहुत सराहा गया, इन तीनों फिल्मों को फिल्मफेयर पुरस्कारों के लिये नामित किया गया। 2016 में इन्होंने कश्मीर के मॉडल एवं व्यापारी मोहसीन अख्तर मीर से शादी की शादी करने के समय इन्होने इस्लाम क़ुबूल कर लिया था और इनका नाम भी मरियम अख्तर मीर हो गया था |
बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर मंगलवार को एक दिसंबर को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में शिवसेना में शामिल होंगी। पार्टी प्रवक्ता संजय राउत ने आज यहां मीडियाकर्मियों को यह जानकारी दी।
सुश्री मातोंडकर को हाल ही में शिवसेना ने राज्यपाल के कोटे से विधान परिषद के लिए नामित किया था।
शिव सेना सूत्रों ने कहा कि सुश्री मातोंडकर के पार्टी शामिल होने से शहर के पारंपरिक वोट बैंक को मजबूती मिलेगी। इसके अलावा,पार्टी की युवाओं और मजदूर वर्ग को भी आकर्षित करने की योजना है।