कल्याण सिंह का नरौरा में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

0
325

लखनऊ: 23 अगस्त, 2021


उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजस्थान तथा हिमाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल स्व0 श्री कल्याण सिंह का आज बसीघाट (नरौरा), जनपद बुलन्दशहर में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इससे पूर्व स्व0 श्री कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर पर राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द जी, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी की ओर से पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी, केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह, उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी एवं केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति जूबिन इरानी ने स्व0 श्री कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि के नायक और उत्तर प्रदेश में दलितों गरीबों, वंचितों, पिछड़ों की आवाज व सुशासन के प्रणेता श्रद्धेय स्व0 श्री कल्याण सिंह जी की अंतिम विदाई महानायकों जैसी सम्पन्न हुई है। उन्होंने प्रदेशवासियों की ओर से स्व0 श्री कल्याण सिंह को विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें और हम सभी को इतनी सामर्थ्य दे कि उनके संकल्पों को प्रभावी रूप से क्रियान्वित कर सके।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि श्री कल्याण सिंह जी ने सार्वजनिक जीवन में लम्बा जीवन व्यतीत करते हुए दृढ़ता के साथ मूल्यों व आदर्शाें से समझौता किये बगैर लोक आस्था व लोक कल्याण के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। उन्होंने कहा कि श्री कल्याण सिंह हमारे बीच भौतिक रूप से नहीं हैं, लेकिन उनके विचार व कृतित्व सदैव उत्तर प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को व भारतीय राजनीति को प्रेरणा व प्रकाश प्रदान करते रहेंगे। उन्हांेने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की।
स्व0 श्री कल्याण सिंह की अंतिम विदाई के अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुश्री उमा भारती सहित अन्य गणमान्य नागरिकों ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here