किरदार निभाने की प्रेरणा माँ से मिली: पूजा गौर

0
1264

स्टार भारत पर प्रसारित है ”मन की आवाज प्रतिज्ञा- सीजन 2”

लखनऊ। स्टार प्लस पर आने वाले डेली शोप ”मन की आवाज प्रतिज्ञा” के सीजन 1 को देश भर के दर्शकों ने अपना प्यार दिया था।

Advertisment

लाॅकडाउन के दौरान इस शो के पुनःप्रसारण ने दर्शकों के साथ-साथ इसके कास्ट और क्रू के मन में भी इस शो से जुड़ी पुरानी यादों को ताजा़ कर दिया था। अभिनेत्री पूजा गौर इस नई सीरीज में एक माँ के रूप में वापसी कर रही हैं। उन्होने कहा कि माँ का किरदार निभाना मुश्किल भरा और चुनौती के समान था। इसके लिए मैने अपनी माँ की मदद ली ताकि मैं आसानी से इसे निभा सकू। मैं भाग्यशाली हूँ कि मेरी माँ ने इस पूरी तैयारी में मेरा मार्गदर्शन किया। मेरे आसपास के सभी लोगो द्वारा व्यावहारिक मदद लेकर मैंने इस किरदार की तैयारी की है। मुझे उम्मीद है कि मैंने एक माँ की सभी खूबियों को अपने अंदर पिरोया है, जिससे मैं अपने प्रशंसकों और दर्शकों का दिल जीत पाउंगी।


मन की आवाज प्रतिज्ञा 2  में पूजा गौर सच का साथ देने वाली पब्लिक प्रॉसिक्यूटर की भूमिका में नजर आएंगी जो अपनी पेशेवर और व्यक्तिगत जिम्मेदारियों के बीच जूझती हुई दिखाई देंगी। पूजा गौर के अलावा इस नए सीजन के स्टार कास्ट में अरहान बहल, अनुपम श्याम, अस्मिता शर्मा, चेतन हंसराज और कई महत्वपूर्णा लोग शामिल हैं। पन्द्रह मार्च रात साढ़े आठ बजे से स्टार भारत पर मन की आवाज प्रतिज्ञा सीजन दो का प्रसारण शुरू हो चुका है।

गुरुतत्व का वैदिक रहस्य – एक वैदिक कालीन प्रसंग

गुरुतत्व का वैदिक रहस्य भाग दो- एक वैदिक कालीन प्रसंग 

 

सोलह संस्कार क्या हैं, जानिए महत्व व उम्र

एकादश रुद्र के चरित्र : विश्व के अधिपति और महेश्वर

भोलेनाथ शिव शंकर के विग्रहों के पूजन का क्या है फल

गुरुतत्व का वैदिक रहस्य भाग-3,एक वैदिक कालीन प्रसंग

गुरुतत्व का वैदिक रहस्य भाग-4, एक वैदिक कालीन प्रसंग

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here