केतु के लिए उपाय

2
470

अगर जातक को केतु के वजह से कष्ट सहन करना पड़ रहा है या फिर उसकी विषम परिस्थितियों के लिए केतु उत्तरदायी है तो जातक को शराब सिगरेट पीना छोड़ना चाहिए। यह जातक के लिए आवश्यक है। निम्नलिखित अन्य उपाय भी लाभकारी हैं।

  •  काले सफेद कपड़े में लोहे के पांच कील या चूना लपेट कर केतु के नक्षत्र में चलते पानी में बहाना चाहिए।
  • केतु की वस्तुएं दान देना चाहिए।
  • खल और भूसा निकालकर चितकबरी गाय को गौशाला में खिलाना चाहिए।
  • चितकबरे कपड़े न पहनने चाहिए।
  • केतु का यंत्र 41 दिन धारण करके चलते पानी में बहाना चाहिए ।
  • केतु के नक्षत्र में अथवा वीरवार के दिन काले सफेद तिल और सतनाजा धर्म स्थान में दान देना ।
  • काला सफेद कम्बल केतु के नक्षत्र में दान देना चाहिए ।
  • घर में छिपकली न रहने देना चाहिए ।
  • सतनाजे की रोटी बनाकर पक्षियों को डालना चाहिए।
  • शराब सिग्रेट पीना छोड़ना होगा।

अंगों के फड़कने से जानिए, शगुन-अपशगुन

Advertisment

अंगों के फड़कने से जानिए, शगुन-अपशगुन

सपने में चट्टानी दीवार दिखना शुभ या अशुभ, ये देखा तो बंटाधार

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here