कोरेन्टीन तोड़ कर दारू पार्टी कर रहे युवक के विरुद्ध डीएम ने एफआईआर दर्ज कराया!

0
346

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। जौनपुर में विभिन्न राज्यों से लौट कर आये मनबढ़ परदेशियों की शिकायतें बढ़ गयी हैं। आए इन लोगों के संदर्भ में ज्यादातर यह सूचना मिल रही है कि वह गांव में क्वॉरेंटाइन में ना रहकर गांव में घूम रहे हैं।

manoj shrivastav

जिनकी शिकायतों के मद्देनजर रविवार को जिलाधिकारी डीके सिंह ने सभी थानों थानाध्यक्षों को बारी-बारी से फोन कर उन्हें प्रतिदिन 5 गांव में भ्रमण करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि जो लोग क्वॉरेंटाइन न होकर कोविड19 के तहत वरती जा रही सावधानियों का उल्लंघन कर रहे हैं उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज करें। इन शिकायतों से नाराज जिलाधिकारी ने थानेदारों को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि वह हर शाम 5:00 से 7:00 के बीच थानाध्यक्षों से इसकी रिपोर्ट लेंगे। इसके अलावा डीएम ने मड़ियाहूं क्षेत्र के 5 कोरेण्टाईन सेंटरों में रखे गए लोगो से बात किया। ग्राम पंचायत शीर में प्रधान ने शिकायत किया कि एक युवक सूरत से आने के बाद कोरेण्टाईन में नहीं रह रहा है, वह मोटरसाइकिल से घूम रहा है जिसकी शिकायत पर जिलाधिकारी ने कहा कि मैं स्वयं चलकर उसको देखता हूं। आनन-फानन में जिलाधिकारी शीर विद्यालय से थोड़ी दूर पर उक्त युवक के घर पहुंच गए।जहां गुजरात से लौटे एक परदेशी व दो अन्य लोग दारू पार्टी करते रंगे हाथ पकड़े गये। जिस युवक को होम कोरेन्टीन होना था वह दारू पार्टी कर रहा है, यह देख जिलाधिकारी आग-बबूला हो गये। नाराज जिलाधिकारी ने तुरंत तीनो युवकों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर तीनों को कोरेण्टाईन में रखने का आदेश दिया ।

Advertisment
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here