कोरोना का कहर से मुश्किल में पाकिस्तान: संक्रमित 14504, 313 की मौत

0
361

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में मंगलवार अपराह्न तीन बजे तक संक्रमितों की संख्या 14 हजार को पार कर 14504 पर पहुंच गयी और मरने वालों की 313 हो गई, जबकि सिंध के गवर्नर इमरान इस्माईल के भी संक्रमित होने से दहशत व्याप्त है। सिंध प्रांत के गवर्नर इस्माईल ने स्वयं ट्विटर पर वायरस के संक्रमण से प्रभावित होने की जानकारी दी है। पाक के कब्जे वाले कश्मीर में 59 संक्रमण की जद में हैं।

पाकिस्तान में पंजाब और सिंध कोरोना के दो बडे हाॅटस्पाॅट बन चुके हैं। दोनों ही प्रांतों में संक्रमण विकराल रुप धारण करता जा रहा है। पंजाब में सबसे अधिक 5730 संक्रमित हैं। सिंध में भी संक्रमण मरीजों की संख्या भी पांच हजार को पार कर 5291 पर पहुंच गयी। खैबर पख्तूनख्वा में दोनों प्रांतों की तुलना में वायरस के मरीज काफी कम 1984 है किंतु मरने वाले सबसे अधिक 104 है। पंजाब में 95 और सिंध में 92 लोगों की यह संक्रमण जान ले चुका है।

Advertisment

कराची में छह पुलिस निरीक्षक समेत 51 पुलिसकर्मी संक्रमित हुए हैं। बलूचिस्तान में 853 संक्रमित और 14 की मौत हुई है। गिलगित बाल्टिस्तान में 320 संक्रमण की चपेट और तीन जान गंवा चुके हैं। राजधानी इस्लामाबाद में 261 संक्रमित और चार की मौत हुई है।
इससे पहले 26 अप्रैल को पाकिस्तान में कोरोना मरीजों के उपचार में जुटे 92 डाक्टर, नर्स और स्वास्थ्यकर्मी इसकी चपेट में आ चुके हैं और इन्हें मिलाकर 345 स्वास्थ्यकर्मी इसके शिकार हो चुके हैं।

प्रधानमंत्री इमरान खान के स्वास्थ्य से जुडे विशेष सलाहकार डा.जफर मिर्जा स्वीकार कर चुके हैं कि अब देश में कोरोना वायरस के मामले स्थानीय संपर्क के आ रहे हैं।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here