इस्लामाबाद। पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमित संख्या बढ़कर 17,439 हो गई, जबकि 391 लोगों की जान जा चुकी है। 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 990 नए मामले सामने आए हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने कहा कि पंजाब में 6,340 मामले सामने आए हैं, जबकि सिंध में 6,675, खैबर पख्तूनख्वा में 2,627, बलोचिस्तान में 1,049, इस्लामाबाद में 343, गिलगित-बाल्तिस्तान में 339 और पाक अधिकृत कश्मीर में 66 मामले सामने आए हैं।
नेशनल असेंबली के अध्यक्ष असद कैसर भी संक्रमित
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान में कोविड-19 संक्रमण की चपेट में आए नेताओं में नेशनल असेंबली के अध्यक्ष असद कैसर का नाम भी जुड़ गया है। उनके अलावा पाकिस्तान के दक्षिणी सिंध प्रांत के गवर्नर इमरान इस्माइल भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। वह पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के बेहद करीबी हैं।
7,971 परीक्षण हुए
मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, “बीते 24 घंटों के दौरान छह और लोगों की मौत हो गई जिससे कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या 391 तक पहुंच गई। मंत्रालय ने कहा कि अब तक 1,82,131 लोगों की जांच की जा चुकी है। इनमें 30 अप्रैल को किये गए 7,971 परीक्षण भी शामिल हैं।