खाटू श्याम मन्दिर में बही भजनों की गंगा

0
436

‘‘फागण की मस्ती का मौसम, फिर से आया है,

खाटू मेला बना आकर्षण का केन्द्र

Advertisment

लखनऊ। ‘‘फागण की मस्ती का मौसम, फिर से आया है’ भजन जब कोलकाता के भजन सम्राट यश टिबरेवाल ने सुनाया तो पण्डाल होली के धमाल में रंग गया। कोई एक दूसरे पर फूल की बौछारे कर रहा तो कोई गुलाल लगाकर होली की ठिठौली का आनन्द ले रहा था। यह नजारा श्री श्याम परिवार लखनऊ की ओर से बीरबल साहनी मार्ग स्थित खाटू श्याम मन्दिर में चल रहे फाल्गुनोत्सव में बुधवार देखने को मिला। यश टिबरेवाल जैसे ही मंच पर आये और ‘मै मांगता तुमसे मेरे बाबा वो चीज मुझको जरुर देना, मिले जमाने की सारी खुशिया मगर न मुझको गूरुर देना‘ भजन सुनाया तो पण्डाल बाबा के जयकारों से गूंज उठा। उसके बाद उन्होंने ‘हर जनम सांवरे का साथ चाहिए, सर पे मेरे नाथ तेरा हाथ चाहिये‘ भजन सुनाया तो लोग झूम उठे। उसके बाद लोगों के पसंद का भजन  ‘भोली सी सूरत‘ ‘मेरा श्याम दिवाना‘ सुनाया तो वीरेन्द्र अग्रवाल, रूपेश अग्रवाल, शिव सिघानिया, नीलेश अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, महावीर प्रसाद अग्रवाल, गणेश प्रसाद अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, सुधीर कुमार गर्ग, सत्य नारायण अग्रवाल, राधेश्याम अग्रवाल सहित अन्य श्रद्धालु झूम-झूमकर नाचने लगे।
इसी क्रम में दीप्ति अग्रवाल ने ‘अगर तूने दया का हाथ सिर पे न धरा होता, तो मिट जाती मेरी हस्ती न जाने कहा पड़ा होता‘ भजन सुनया। भजन के दौरान ऐसा लग रहा था कि जैसे अमृत बरस रहा है। जैसे जैसे श्यामसुंदर की भजनों की गंगा आगे बढ़ती गयी वैसे वैसे ‘हारे के सहारे की जय‘ ‘तीन बाण धारी की जय‘ ‘खाटू नरेश की जय‘ ‘लखदातार की जय‘ जैसे भक्तिभाव से ओतप्रोत कर देने वाले जायकारें गूंज रहे थे और भजन गायक बाबा के भजनों से लोगों को भक्ति की गंगा में डुबकी लगवा रहे थे। उसके बाद कोलकाता के मोनू दधीच ने ‘तेरी बांकी आदा ने ओ सांवरे हमे तेरा दिवाना बना दिया‘ सुनाया तो पण्डाल तालियों की आवाज से गूंज उठा। उत्सव के अगले क्रम में रितेश अग्रवाल ने एक भजन ‘‘श्याम तुझसे हमारी अर्जी है ’’ सुनाया तो लोग भावविभोर हो गये।
फागुन उत्सव संयोजक प्रशांत डालमिया ने बताया कि उत्सव के क्रम में 25 मार्च को कोलकाता के देबाजीत डांस ग्रुप द्वारा ‘करमा बाई को खीचडो’ ‘डाकिया’ व अन्य नत्य नाटिकाएं रात्रि 8ः30 बजे मंचित होंगी। उत्सव मे सुधीर खेतान, सुनील अग्रवाल, भारत भूषण गुप्ता, मदन लाल जिन्दल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
खाटू मेला बना आकर्षण का केन्द्र
श्री श्याम परिवार लखनऊ की ओर से बीरबल साहनी मार्ग स्थित खाटू श्याम मन्दिर में चल रहे खाटू मेला आकषर्ण का केन्द्र बना है। जहां एक ओर बच्चे व बडे झूले का आनन्द ले रहे है तो वही मेले में लोग ऊंट की सैर कर रहे है। मेले में श्याम बाबा के साथ सेल्फी लेने के लिए सेल्फी प्वाइंट बनाये गये है। इसके अलावा 40-45 स्टाल पर लोग खरीदारी कर रहे है। इन स्टालो में जयपुर के पापड, बेलपूडी, बुटीक के अलावा राजस्थान के स्वादिष्ट व्यंजनों के अलावा विभिन्न प्रकार की घरेलू सामग्री के स्टाल लगे है। मेला 26 मार्च तक शाम 4 बजे से रात्रि 9 बजे तक चलेगा।नगर में आज
श्री श्याम परिवार लखनऊ की ओर से देबाजीत डांस ग्रुप द्वारा ‘करमा बाई को खीचडो’, ‘डाकिया’ नत्य नाटिका का मंचन, श्री श्याम मन्दिर, बीरबल साहनी मार्ग, रात्रि 8ः30 बजे।
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here