गणेशगंज में डिजिटल झांकी की शुरुआत गोवर्धन लीला से
लखनऊ। मित्तल परिवार की ओर से अमीनाबाद रोड न्यू गणेश गंज में लगने वाली डिजिटल झांकी में इस बार गोवर्धन लीला मुख्य आकर्षण होगी। लाइट एंड साउंड इफेक्ट के कारण इस झांकी में लगी सभी प्रतिमाएं कुछ न कुछ करते दिखेंगी। भगवान श्री कृष्ण अपनी उंगली पर गोवर्धन पर्वत उठाए दिखाई देंगे। झांकी जन्माष्टमी पर 30 अगस्त को शाम 6 बजे शुरू होगी और 4 सितंबर को छठी के साथ समाप्त होगी।
संयोजक अनुपम मित्तल ने बताया कि पिछले सालों में लीला का प्रसंग रोज बदलता था लेकिन इस बार कोरोना के कारण रोज बदलाव तो नही होगा पर दो दिन बाद लोगों को रासलीला का प्रसंग देखने को मिलेगा। इसके अलावा कृष्ण की अन्य लीलाओं की जीवंत झांकी प्रस्तुत करने की योजना है। 20 फुट का शिवलिंग अन्य आकर्षण होगा।
श्री मित्तल ने बताया कि स्थाई झांकी तीन हिस्सों में बंटी होगी। एक में झूला झूलते राधा कृष्ण होंगे। दर्शकों को भी उन्हें झूला झुलाने का मौका दिया जायेगा। नीले घोड़े पर सवार खाटू श्याम प्रभु के दर्शन का मौका मिलेगा। सीना चीरते हनुमान जी की झांकी बिजली से संचालित होगी।इसमें हनुमान जी सीना चीरते दिखेंगे और उनके हृदय में राम और सीता की छाया भी ढिखाई देगी। रंगारंग कार्यक्रम और फूलों की होली इस बार नही होगी अलबत्ता बच्चों की ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। नाका से आने वाले रास्ते पर एलईडी लाइट वाला गेट भी लगाया जाएगा।
श्री मित्तल ने बताया कि 18 बरस से ये झांकी अनवरत जारी है। पिछले साल भी कोरोना के कहर के बीच केवल झूला झूलते राधा कृष्ण की झांकी लगाई गई थी। कार्यक्रम स्थल पर भीड़ को रोकने के अलावा मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था रहेगी।