गीता जीवन को सफल बनाती है, घर में गीता अवश्य होनी चाहिए – संत प्रमोद दास

0
442

कथा का सातवां पूर्णाहुति दिवस

लखनऊ। मुमुक्षु सेवा मिशन ट्रस्ट की ओर से इन्दिरानगर के शिवाजी पुरम स्थित भागवत आश्रम में चल रहे गीता ज्ञान यज्ञ के सातवें दिन मंगलवार को संत प्रमोद दास जी महाराज ने कहा कि गीता ऐसा ग्रंथ है जो जीवन को सफल बना देता है। मानव जीवन में धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष इस चारो की प्राप्ति ही मानव जीवन की पूर्ण सफलता मानी गई। उन्होंने कहा कि गीता माता मानव को कर्म योग, भक्ति योग, ज्ञान योग की दिव्य शिक्षा प्रदान कर मानव जीवन को सफल बना देती हैं। इस लिए प्रेरक घर में गीता माता अवश्य होनी चाहिए और नित्य प्रति उनका स्वाध्याय करना चाहिए। सतसंग में अमरनाथ, सावित्री तिवारी, जया आदि मौजूद रहे।

Advertisment
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here