चाय तेरे रूप निराले

0
386

‘चाय’ नाम से ही मन में चाय की ‘चाह’ उत्पन्न हो जाती है । चाहे दुख का समय हो या सुख का समय ,सबका साथ निभाती । सुबह आंख खुलते ही चाय की तलब रसोई तक ले जाती , अदरक कूटने की आवाज लौग, इलायची, दालचीनी के मसाले की खुशबू चाय का जायका बढ़ा देती ।जाड़े की कड़कती ठंड हो या बारिश की फुहार हो ,पकौड़ो का साथ हो और बैठे हो अपनों के साथ , फिर तो चाय का स्वाद दोगुना हो जाता है ।

हम जैसे तो बस चाय का बहाना ढूंढते हैं खाली बैठे हो तो चाय ,काम खत्म कर चुके हो तो चाय, कुछ लिखने बैठे हो तो चाय , दोस्तों के साथ गपबाजी और साथ में चाय का प्याला । चाय के भी आजकल विभिन्न रूप देखने को मिलते हैं । नींबू की चाय, अदरक की चाय ,मसाला चाय, हर्बल चाय हर चाय का अपना अलग ही अंदाज है चाय की एक चुसकी सुकून का अहसास कराती है। कहते हैं जिसके हिस्से में चाय आई है, उसके हिस्से में सुकून भी आएगा यह चाय ही है जो दिलों को मिलाती है जो दिन भर की थकान मिटाती है ,भले कितने रंग रूप हो इसके हाथ में आती है तो लबों का जायका बढ़ा देती है ।चाय वही रहती है ,चाय का मूल्य बदल जाता है कोलकाता के कुल्हड़ की चाय ,लखनऊ के शर्मा की चाय या मुंबई की विभिन्न प्रकार की चाय और अब तो तंदूरी चाय का भी फैशन आ गया है । चाय अमीरी और गरीबी नहीं देखती ,वह हर एक के हिस्से में आती है चाय की टपरी हो या ढाबा वहां कभी सन्नाटा नहीं दिखता ।चाहे देश -विदेश की बातें हो या राजनीतिक चर्चाएं सब चाय की टपरी में ही चलते हैं और चाय की टपरी की रौनक बढ़ाते है ।सच कहूं तो चाय के बारे में जितना भी लिखा जाए कम ही है। अब लेख समाप्त करती हूं क्योंकि चाय की चर्चा करते-करते चाय की तलब हो आई।

Advertisment

डॉ• ऋतु नागर

 

जानिये रत्न धारण करने के मंत्र

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here