छिड़ी बहस के बीच: फिल्म निर्माण के लिये उत्तर प्रदेश बेहतरीन : प्रकाश झा

0
488

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित फिल्म सिटी की सफलता को लेकर बालीवुड और राजनीतिक दलों के बीच छिड़ी बहस के बीच जाने माने फिल्म निर्माता निर्देशक प्रकाश झा ने रविवार को कहा कि यूपी फिल्म निर्माण के लिये हर लिहाज से बेहतरीन जगह है और इसमें शक की कोई गुंजाइश नहीं है।

योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास में मुलाकात

प्रकाश झा ने यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास में मुलाकात की और फिल्म सिटी की पहल करने के सरकार के कदम का स्वागत किया। उन्होने कहा कि फिल्म निर्माण के लिये उत्तर प्रदेश में अनुकूल माहौल मौजूद है। फिल्म निर्माण के दौरान उन्हें स्थानीय प्रशासन का पूरा सहयोग मिला है। राज्य सरकार द्वारा फिल्म निर्माताओं को पूरी सुरक्षा के साथ-साथ सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

Advertisment

प्रदेश में फिल्म निर्माण के लिये आवश्यक अच्छी लोकेशन्स मौजूद

फिल्म निर्देशक ने कहा “ मैं यहां पिछले तीन सालों से एक वेब सीरीज का निर्माण अयोध्या में कर रहा हूं जिसमें एक हजार स्थानीय कलाकार तथा 50 सीनियर कलाकारों द्वारा काम किया जा रहा है। इस सीरियल को लगभग 90 करोड़ लोगों द्वारा देखा गया है।
इस अवसर पर श्री योगी ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में फिल्म निर्माण से सम्बन्धित गतिविधियों को प्रोत्साहन दे रही है। कई फिल्म निर्माताओं द्वारा प्रदेश में फिल्म निर्माण किया जा रहा है। प्रदेश में फिल्म निर्माण के लिये आवश्यक अच्छी लोकेशन्स मौजूद हैं। साथ ही, कानून-व्यवस्था की भी कोई समस्या नहीं है।

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि राज्य सरकार प्रदेश में फिल्म निर्माण से सम्बन्धित गतिविधियों को प्रोत्साहन दे रही है। श्री योगी ने आज उनके सरकारी आवास पर फिल्म निर्माता, निर्देशक व लेखक प्रकाश झा से भेंट की। इस अवसर पर श्री योगी ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में फिल्म निर्माण से सम्बन्धित गतिविधियों को प्रोत्साहन दे रही है। कई फिल्म निर्माताओं द्वारा प्रदेश में फिल्म निर्माण किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में फिल्म निर्माण के लिये आवश्यक अच्छी लोकेशन्स मौजूद हैं। साथ ही, कानून-व्यवस्था की भी कोई समस्या नहीं है। फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने के लिये राज्य सरकार द्वारा नोएडा में वल्र्ड क्लास फिल्म सिटी की स्थापना प्रस्तावित है।
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here