जल निगम भर्ती घोटाले में आरोपी आजमखान लखनऊ सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में हाजिर हुये
मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। सीतापुर जिला कारागार में बंद आजम खान की सोमवार को राजधानी के सीबीआई स्पेशल कोर्ट में पेशी हुई। सीबीआई ने कोर्ट में आजम के खिलाफ भर्ती घोटाले में जालसाजी और आपराधिक साजिश की धाराओं में चार्जशीट दाखिल कर आजम को चार्जशीट की कॉपी भी रिसीव कराई गई। मामले की अगली सुनवाई 29 नवंबर को होगी। उसके बाद कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच आजम खान को वापस सीतापुर जेल ले जाया गया। कोर्ट के आदेश के मुताबिक, आजम खान की अगली सुनवाई में वीडियो कॉल के जरिए पेशी होगी। उसे व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में पेश नहीं होना होगा। आजम का बेटा अब्दुल्ला आजम भी सीतापुर जिला कारागार में बंद है।
आरोप है कि सपा सरकार में जल निगम में करीब 1300 पदों पर भर्ती में घोटाला हुआ था। भर्ती घोटाले के दौरान आजम खान जल निगम के अध्यक्ष थे।10 सितंबर 2021 को इस मामले में आजम खान की जमानत अर्जी खारिज हो गई थी। सीबीआई की विशेष अदालत ने आजम खान को 15 नवंबर को पेश करने का आदेश दिया। इससे पहले दो सुनवाइयों पर उन्हें कोर्ट ने तलब किया था, लेकिन बीमारी की वजह से वह हाजिर नहीं हुए थे।आजम खां अपने बेटे और पत्नी के साथ 27 फरवरी 2020 से सीतापुर जेल में बंद है। इस दौरान जमानत मिलने पर पत्नी तंजीम फातिमा को कुछ माह पहले रिहा कर दिया गया था। जबकि आजम और उनका बेटा अब्दुल्ला आजम अभी जेल में बंद है। आजम खान पर चोरी, धोखाधड़ी समेत करीब 80 मुकदमे दर्ज थे। आधे से ज्यादा मामलों में आजम को जमानत मिल चुकी है। जिला कारागार सीतापुर में बंद होने के बाद कोविड काल के दौरान वह कोरोना संक्रमित भी हुए, लेकिन कुछ दिनों में वह ठीक हो गए। इसके बाद वापस जेल में शिफ्ट कर दिया गया था।