भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर स्थित टायर फैक्टरी में शनिवार को अचानक आग लगी। आग से वहां रखे टायर व उपकरण राख हो गए। आग इतनी जबरदस्त थी कि रविवार सुबह तक उसे बुझाने के लिए प्रयास जारी रहे। हालांकि इस आग से किसी भी प्रकार के जनहानि की कोई सूचना नहीं है।
जहाजपुर में शाहपुरा रोड पर स्वस्तिधाम के पास स्थित लोहिया टायर फैक्टरी में बीती रात अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आग की सूचना रात्रि में गश्त कर रही पुलिस टीम को लगी। इस फैक्टरी के पास स्थित स्वस्तिधाम में संचालित कोरोना संस्थागत एकांतवास के कार्मिकों ने भी पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद फैक्टरी मालिक भी पहुंच गये पर तब तक टायरों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था।
जहाजपुर नगर पालिका के साथ देवली नगर पालिका की दमकलों को बुलाया गया तथा स्थानीय टैंकरों से भी आग बुझाने का उपक्रम प्रांरभ किया, जो करीब पांच घंटे तक चला। फिलहाल लोगों के सहयोग आग पर काबू पाया जा चुका है। आग से लगभग एक करोड़ रुपये के नुकसान की सूचना है।
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें।
सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।