टेनी को टारगेट कर अखिलेश ने अमितशाह को ठोंका!

0
163

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ।सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में गृह राज्यमंत्री और लखीमपुर खीरी कांड को लेकर गंभीर आरोपों से घिरे अजय मिश्रा “टेनी” की मंच पर उपस्थित को लेकर बीजेपी पर हमला बोला। अखिलेश ने शनिवार को ट्वीट कर अजय मिश्रा टेनी की अमितशाह शाह और स्वतंत्रदेव के साथ एक तस्वीर टैग करते हुए कहा, ‘‘झूठी दूरबीन लेकर ढूंढने का ढोंग पूरा था जबकि ‘बगल में छोरा जगत ढिंढोरा’ था।’’

अखिलेश का यह तंज शाह द्वारा शुक्रवार को राजधानी में आयोजित भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में अमितशाह ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था की प्रसंसा खूब कसीदे पढ़े थे। योगी की तारीफ में शाह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम लेकर उंगलियों से दूरबीन की आकृति बनाकर कहा था कि योगी जी के राज में आज प्रदेश में दूरबीन लेकर ढूंढने पर भी कोई बाहुबली नहीं दिखाई देता। शाह ने कहा था, ‘‘वर्ष 2017 से पहले उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था का बुरा हाल देख कर उनका खून खौल जाता था। पहले की सरकार के जमाने में बच्चियां घर से बाहर नहीं निकल सकती थीं। हर जिले में दो-तीन बाहुबली होते थे, लेकिन आज दूरबीन लेकर ढूंढता हूं तो भी कहीं कोई बाहुबली नहीं दिखाई देता।’’  शनिवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अमितशाह और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह के बीच में खड़े लखीमपुर खीरी कांड के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा के पिता गृहराज्यमंत्री अजय मिश्र “टेनी” की फोटो को टैग करके चोट किया।

Advertisment
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here