डीएम ललितपुर की पत्नी मांग रही जान की भीख, अनसुना बना यूपी प्रशासन!

1
460

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महिलाओं की सुरक्षा के लिये “मिशन शक्ति” का आरंभ किये।

manoj shrivastav

राज्य सरकार के अधिकारी ही इस मिशन को पलीता लगा रहे हैं। ललितपुर के जिलाधिकारी दिनेश कुमार की पत्नी का वायरल वीडियो देख कर हर कोई हैरान है। जिनमें वह कह रही हैं कि उनके पति उनकी हत्या करा देंगे। वह दूसरा विवाह करना चाहते हैं। वीडियो में उन्होंने कहा है कि “मैं ललितपुर डीएम की वाइफ, मेरा नाम राजकुमारी है। मेरे हस्बैंड और मेरी मदर इन लॉ मुझे मार कर बहुत टार्चर करते हैं।(दे आर ट्राईंग टू किलिंग मी) मैं मर जाऊंगी तो इसके कारण वह ही होंगे। वह लोग बार-बार मुझे टॉर्चर करेंगे। लगातार इतने दिनों से मेरा टार्चर हो रहा है। वह बड़े आदमी है इसलिए इनका कुछ नहीं हो पाएगा।यह सोचते हैं कि इसको मार कर हम बच जायेंगे। इनके मामा दूसरी शादी करने को सोच रहे हैं। प्लीज मुझे हेल्प कर दीजिए। ये लोग इतने साल बहुत टॉर्चर करते हैं।वह डाबरी मांग रहे हैं दूसरी शादी को सोच रहे हैं। इन लोगों ने नौकरों के सामने मुझे बहुत मारा है।मेरा हाथ बहुत दर्द हो रहे हैं। पूरा सर्वेंट के सामने मुझे बहुत मार दिया। यह सब लोग मुझे बहुत टॉर्चर करते हैं। बार-बार मुझे मार मार कर मुझे टॉर्चर करेंगे प्लीज हेल्प कर दीजिए। इस दक्षिण भारतीय महिला ने टूटी-फूटी हिंदी बोल कर वायरल किया है। उनके बात चीत से लग रहा है कि वह बहुत भयभीत हैं। इस संदर्भ में जब ललितपुर के पुलिस अधीक्षक मिर्जा बेग से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि डीएम साहब से स्वयं बात कर लीजिये, हमको कुछ नहीं पता है। दोका सामना ने लगातार तीन के 2 बजे से शाम 6 बजे तक बार-बार जिलाधिकारी ललितपुर से संपर्क करना चाहा तो सीयूजी नम्बर उनके ओएसडी उठाते हैं। वह हर बार यही उत्तर दिये कि अभी बात नहीं हो पायेगी। जब इस संदर्भ में अपर मुख्यसचिव गृह अवनीश अवस्थी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें कुछ नहीं मालूम। मुख्यसचिव आरके तिवारी को अनेक बार मोबाइल से संपर्क करने पर कोई जवाब नहीं मिला। तो इस संदर्भ में मैसेज दिया लेकिन सरकार के कान में जूं नहीं रेंगा। उत्तर प्रदेश में महिला सुरक्षा की हकीकत यह है कि एक दुखहारी महिला जो आईएस की पत्नी है उसकी भी कोई सुनने वाला नहीं है।जब तक यह खबर छपेगी तब तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को यह संदेश मिल गया होगा। कि आपके अफसरों ने महिला सुरक्षा को कितना गम्भीरत से लिया है।

Advertisment

डीएम ललितपुर की पत्नी मांग रही जान की भीख, अनसुना बना यूपी प्रशासन!

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here