मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। पंजाब के रोपड़ जेल में बंद बसपा विधायक व खूंखार डॉन मुख्तार अंसारी को यूपी आने की उल्टी गिनती शुरू हो गयी।
सोमवार को पुलिस यूपी की टीम रवाना होगी। जिसकी मोनिटरिंग एडीजी प्रयागराज जोन प्रेम प्रकाश कर रहे हैं। रविवार को उन्होंने बताया कि कल ही टीम पंजाब के रोपड़ जेल के लिये रवाना होगी। मुख्तार की सुरक्षा में पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात करके ही लाया जायेगा। मुख्तार अंसारी जिस भी जेल में रहेगा उस जेल के बाहर 24 घंटे एक टुकड़ी फोर्स के साथ एक सबइंस्पेक्टर तैनात रहेगा। इस बीच को भी उक्त जेल में नये बंदी आयेंगे पुलिस उनकी पूरी आपराधिक रिकार्ड खंगालेगी। बाँदा शहर में मकानों में आने वाले नये किरायदारों की भी गहन पड़ताल की जायेगी। जेल के अंदर जेल सुपरिंटेंडेंट की मांग के बाद ही पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई करेगा। बता दें कि जब से कानपुर देहात में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के आरोपी बिकरु वाले विकास दुबे और लखनऊ के अजित सिंह हत्याकांड में आरोपी गिरधारी विश्वकर्मा की जान गयी है तब से बड़े-बड़े माफिया यूपी पुलिस की अभिरक्षा में चलने से खौफ खा रहे हैं। मुख्तार अंसारी मामले में भी उसकी पत्नी आयशा ने राष्ट्रपति को पत्र लिख कर मुख्तार के प्राण रक्षा की गुहार लगायी है। आयशा ने तो यह भी मांग की है कि पंजाब के रोपड़ जेल से यूपी की बाँदा जेल में जब तक मुख्तार अंसारी पहुंच न जाये तब तक पूरे रास्ते की वीडियो ग्राफी कराई जाये।पुलिस सूत्रों के अनुसार एडीजी स्तर के अधिकारी प्रयागराज जोन के एडीजी प्रेम प्रकाश मुख्तार को लेने स्यवं जा रहे हैं। मुख्तार के यूपी आने की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है।