दिया अपना निजी नम्बर, कहा जब भी कोई ज़रूरत हो बेझिझक करें फोन
कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कफ़ील ने सहयोग के लिए प्रियंका को दिया था धन्यवाद
यूपी अल्पसंख्यस्क कांग्रेस चेयरमैन शाहनवाज़ आलम ने कराई बात
जयपुर, 4 सितंबर 2020। यूपी की मथुरा जेल से साढ़े 7 महीने बाद छूटे डॉ कफ़ील खान की पत्नी से कांग्रेस महासचिव ने फ़ोन पर बात की और उनके परिवार का कुशल क्षेम पूछा। बात यूपी अल्पसंख्यस्क कांग्रेस के प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज़ आलम ने कराई।
ग़ौरतलब है कि मथुरा जेल से छूटने के बाद डॉ कफ़ील का परिवार सुरक्षा की दृष्टि से कांग्रेस शासित राजस्थान के एक रेसॉर्ट में रह रहा है। कल कफ़ील ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रियंका गांधी और कांग्रेस के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया था।
यूपी अल्पसंख्यस्क कांग्रेस के प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज़ आलम ने बताया कि प्रियंका गांधी ने डॉ कफ़ील की पत्नी डॉ शबिस्ता खान से आज सुबह साढ़े 10 बजे बात की और कफ़ील की बुज़ुर्ग मां और उनके बच्चों की ख़ैरियत जानी। उन्होंने उनको अपना निजी नम्बर भी दिया और कहा कि जब भी कोई ज़रूरत हो वो उन्हें बेझिझक फ़ोन करें।
प्रियंका गांधी के निर्देश पर मथुरा से ही डॉ कफ़ील के साथ शाहनवाज़ आलम व अन्य कांग्रेस नेता डॉ कफ़ील के साथ राजस्थान आए हैं।