दबंगों से परेशान वकील सपरिवार 65 घंटे से चढ़ा पानी की टंकी पर, प्रशासन के छूट रहे पसीने!

0
232

दबंगों से परेशान वकील सपरिवार 65 घंटे से चढ़ा पानी की टंकी पर, प्रशासन के छूट रहे पसीने!

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। प्रयागराज में बेली पानी की टंकी पर चढ़े वकील परिवार को 65 घंटे से अधिक हो चुके हैं। उन्हें  समझाने पहुंचे प्रयागराज के आलाधिकारियों को सोमवार दिन तक वकील विजय प्रताप सिंह ने छकाये रखा।

Advertisment
manoj shrivastav

एक साथ जुटे सभी अधिकारियों ने अधिवक्ता की हर बात मानने की बात कही। यह भी कहा कि अगर उसे वह नीचे आता है तो प्रयागराज में ग्राम सभा की जमीन दिलाने की कोशिश करेंगे। हाईकोर्ट के पदाधिकारियों की मदद से वह केस फाइल कर सकता है। बावजूद इसके पीड़ित परिवार ने किसी की नहीं सुनी। आखिर में अधिकारी अलाव जलाकर वहीं बैठ कर मंथन करते रहे। रात में एडीजी ने फेसबुक लाइव भी किया। पानी टंकी के पास रात 10:00 बजे के बाद अधिकारियों का जमावड़ा लगने लगा था। डीएम भानुचंद्र गोस्वामी और डीआईजी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के पहुंचने के बाद आईजी केपी सिंह और एडीजी प्रेम प्रकाश जी पहुंच गए। दूसरी ओर से कमिश्नर आर रमेश भी आ गए। एक-एक करके सभी अधिकारी पीड़ित परिवार से संपर्क करने की कोशिश करते रहे। कभी एडीजी तो कभी आईजी तो कभी डीएम ने माइक लेकर हर प्रकार की सुविधा देने की बात कही लेकिन विजय प्रताप ने बात नहीं मानी, न ही उनके किसी परिवार की ओर से कोई सहमति मिली। रात के 1:00 बजे पानी टंकी के नीचे कुर्सी लगाकर जनपद के आला अधिकारी लाचार नजर आ रहे थे। पीड़ित परिवार की सुरक्षा के मद्देनजर कोई भी अधिकारी ऐसी कोई गलती नहीं करना चाह रहा था जिससे किसी का कुछ नुकसान हो। सुरक्षा के मद्देनजर पीड़ित परिवार को मनाने की कोशिश की जा रही थी।डीएम ने बाहर से बचाव के लिए एनडीआरएफ की एक टीम बुलाई गई है। इसके अलावा फायर ब्रिगेड की ओर से कानपुर से लैडर मांगी गई है। लैडर यानी फायर ब्रिगेड की वह गाड़ी जिसमें बहु मंजिला इमारत तक सीढ़ी लगाकर पहुंचने का पूरा इंतजाम रहता है।आधी रात को अधिवक्ता विजय प्रताप सिंह ने कहा कि भूख हड़ताल के कारण उनके परिवार का एक सदस्य बीमार हो गया। यह सुनते ही एडीजी और डीएम ने हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। यह भी कहा कि किसी एक व्यक्ति को भेजकर उन्हें नीचे बुलाते हैं ताकि इलाज कराया जा सके लेकिन इसके लिए भी अधिवक्ता तैयार नहीं हुए। धमकी दी कि कोई भी ऊपर आया तो ठीक नहीं होगा।आईजी केपी सिंह ने माइक से अधिवक्ता को बताया कि बीमार व्यक्ति की मदद के लिए डॉक्टरों की टीम नीचे आ गई है। एंबुलेंस भी खड़ी है। अगर वह नीचे नहीं आएंगे तो उनका इलाज कैसे होगा। लेकिन कोई जवाब देने की जगह वह शांत हो गया।अधिवक्ता विजय प्रताप सिंह के परिजनों को सुरक्षित बचाने के अभियान के तहत जल पुलिस और फायर ब्रिगेड ने पानी टंकी के नीचे करीब 200 मीटर तक जाल बिछाया, ताकि किसी भी परिस्थिति से एसडीआरएफ की मदद से पुलिस टीम मोर्चा संभाल सके। देर रात तक पूरी टीम सतर्क रही। मुख्य अग्निशमन अधिकारी रविन्द्र शंकर मिश्रा ने बताया कि पानी की टंकी 60 से 75 फीट ऊंची है। इसी के ऊपर अधिवक्ता का परिवार चढ़ा है। सुरक्षा के मद्देनजर जल पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने 20 फीट लंबे जाल को चारों तरफ से लगाया है। जमीन से करीब 8 फीट ऊपर बल्ली में बांधकर जाल बिछाया गया है। जल पुलिस प्रभारी कड़ेदीन यादव ने बताया कि जल पुलिस और फायर बिग्रेड ने लगभग 200 मीटर लंबा चौड़ा जाल बिछाया है। पानी टंकी के एक तरफ पेड़ होने के कारण खुला था। बाकी चारों तरफ जाल बिछाया गया है। बताया जा रहा है कि माघ मेले के दौरान जल पुलिस के लिए जाल की खरीदारी की गई थी। बड़े-बड़े जाले गंगा और यमुना में बैरिर्केंडग के लिए लगाए जाते है। उसी जाल को रविवार को पानी की टंकी के नीचे बिछाया गया। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस की पूरी टीम, 2 दमकल, 12 जवान और एसडीआरएफ की टीम मौजूद रही।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here