जल का हमारे जीवन में बहुत अधिक महत्व होता है। भारत में जल का पूजन में भी विशेष स्थान होता है चाहे सूर्य को जल अर्पण करना हो या या शिवलिंग पर जल अर्पित करना या फिर कोई अन्य धार्मिक अनुष्ठान हो। फेंगशुई के अनुसार, घर के दरवाजे के पास पानी होना बहुत ही शुभ और मंगलकारी माना जाता है।
यह उत्तर पूर्व और दक्षिण पूर्व दिशा की ओर के दरवाजे के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होता है। पानी का पात्र दरवाजे के पास केवल भाई और रखना चाहिए दाएं और कदापि ना रखें।
यदि आपने ऐसा किया तो परिणाम दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण होगा। इस बात को समझाने के लिए हम आपको बताते हैं कि जब आप घर में खड़े हो और बाहर की ओर देख रहे हो तो पात्र आपके बाई ओर हो।
डॉल्फिन मछली का चित्र
ऐसी व्यवस्था के तहत लघु मछली घर या पानी में स्थित डॉल्फिन मछली का चित्र भी लगाया जा सकता है। हालांकि फेंगशुई में लघु मछलीघर लगाने को प्राथमिकता दी जाती है क्योंकि यह अत्यंत शुभ और सुखद परिणाम देने वाला माना जाता है।
ऐसा करने से शीघ्र प्रसन्न होते हैं हनुमान जी, पूर्ण करते हैं मनोकामनाएं, दूर करते हैं संकट
झूठी कोरोना रिपोर्ट लगाने पर भाजपा एमएलए व सीएमओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश