जल्द कांग्रेस पार्टी करेगी राजनीतिक साजिश रचने वालों पर कार्यवाही
कई लोग हो सकते हैं पार्टी से बाहर, विपक्षी दलों से मिलकर किये थे राजनीतिक साजिश के तहत हंगामा
अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं, हंगामे में शामिल लोगों पर कड़ी कार्यवाही का आसार-सूत्र
लखनऊ। कांग्रेस के टिकट को लेकर देवरिया में हुई हाथापाई कुछ ना कुछ सियासी संकेत जरूर दे रही है। यह घटना कांग्रेस की अंदरूनी कलह को उजागर कर रही है, दूसरी ओर कांग्रेस के टिकट को लेकर बढ़ रही मारामारी का संकेत भी है, क्योंकि उत्तर प्रदेश में स्थानीय दल समाजवादी पार्टी व बहुजन समाज पार्टी का जनाधार धीरे धीरे कम हो रहा है, ऐसे में कांग्रेस के टिकट की मांग बढ़ती नजर आ रही है। कांग्रेस सत्ता में आए या ना आए, लेकिन इस बात का संकेत जरूर है कांग्रेसका जनाधार यूपी में बढ़ने लगा है और स्थानीय दल सिमटते नजर आ रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि उत्तरदेश के देवरिया जिले के टाउनहाल स्थित कांग्रेस कार्यालय में शनिवार को कांग्रेस से टिकट मांग रहीं एक महिला नेत्री ने पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सचिन नाइक के साथ हाथापाई कर दी। कार्यकर्ताओं ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। उधर कांग्रेस नेत्री ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मारने-पीटने का आरोप चार लोगों पर लगाया है। सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव के साथ बदसलूकी करने और हंगामे में शामिल लोगों पर कार्यवाही होगी।