देश की पहली चालक रहित मेट्रो, 28 दिसंबर को रवाना

0
334

नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 दिसंबर को देश की पहली चालक रहित मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने गुरुवार को बताया कि श्री मोदी 28 दिसंबर को जनकपुरी से बॉटनिकल गार्डन के 37 किलोमीटर लंबे मैजेंटा लाइन पर चालक रहित मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे।
डीएमआरसी ने कहा, “प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 37 किमी मैजेंटा लाइन (जनकपुरी पश्चिम से बॉटनिकल गार्डन) पर देश की पहली पूर्ण स्वचालित चालक रहित ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे और 23 किलोमीटर लंबी एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (नयी दिल्ली से द्वारका सेक्टर 21) पर यात्रा के लिए पूरी तरह से परिचालन नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) भी जारी करेंगे। “

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here