देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 4,90,401

0
493

नयी दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 17,296 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 4,90,401 पर पहुंच गई है। वहीं कोरोना से पिछले 24 घंटों में 407 लोगों की मौत हो गई। इस तरह संक्रमण से मरने वालों की संख्या 15,301 तक पहुंच गई है ।देश में आज संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 58.30 फीसदी हो गयी जबकि मृत्यु दर महज 3.15 प्रतिशत रही। गुरुवार को मरीजों के स्वस्थ होने की दर 57.72 रही जबकि मृत्यु दर महज 3.12 फीसदी रही। बुधवार को मरीजों के स्वस्थ होने की दर 57.31 फीसदी रही जबकि मृत्यु दर 3.15 प्रतिशत रही। मंगलवार को मरीजों के स्वस्थ होने की दर 56.67 फीसदी रही जबकि मृत्यु दर महज 3.18 फीसदी रही। सोमवार को मरीजों के स्वस्थ होने की दर 55.84 फीसदी थी। रविवार को मरीजों के स्वस्थ होने की दर 55.70 फीसदी रही जबकि मृत्यु दर महज 3.20 प्रतिशत रही। शनिवार को संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 54.26 फीसदी तक पहुंच गयी थी जबकि मृत्यु दर 3.25 प्रतिशत रही थी। पिछले एक सप्ताह में मरीजों के स्वस्थ होने की दर में करीब चार फीसदी से अधिक का इजाफा हुआ है।

इस क्रम में राजस्थान- 16296 (+287), सिक्किम -85(+1), तमिलनाडु- 70977, तेलंगाना- 11364 (+920), त्रिपुरा- 1290(+39), जम्मू-कश्मीर- 6549(+127,  लद्दाख- 941, उत्तरप्रदेश में 20193 (+1636), उत्तराखंड-2691 (+68) और पश्चिम बंगाल में 15,648 (+475), अंडमान और निकोबार- 59(+3), आंध्रप्रदेश में 10884(+553), अरुणाचल प्रदेश- 160(+2), असम- 6321(+123), बिहार- 8473(+264), चंडीगढ़-423(+3), छत्तीसगढ़- 2452(+33), दिल्ली- 73780 (+3390), दादरा नगर हवेली और दमण व दीव- 155(+35), गोवा -995(+44), गुजरात- 29520 (577),  हरियाणा- 12463 (+453), हिमाचल प्रदेश- 839 (+33),  झारखंड- 2262(+77), कर्नाटक- 10560 (+442), केरल -3726(+123), मध्यप्रदेश- 12596(+148),  महाराष्ट्र- 1,47,741 (+4841),  मणिपुर- 1056(+112), मिजोरम-145(+3), मेघालय-46, नगालैंड- 355(+8), ओडिशा- 5962(+210), पुदुचेरी- 502(+41), पंजाब- 4769 (+142) मामले की पुष्टि हो चुकी है। उल्लेखनीय है कि 23 जनवरी तक मात्र पुणे के एक लैब में कोरोना संक्रमण के जांच की सुविधा थी। अब देश भर के 1016 लैब में कोरोना संक्रमण की जांच की सुविधा उपलब्ध है।

Advertisment
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here