देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 6.17

0
290

नयी दिल्ली। देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या गुरुवार की रात 6.17 लाख के आंकड़े को पार कर गयी। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 229588 नमूनों की जांच की गयी जिससे अब तक जांच किये गये नमूनों की कुल संख्या बढ़कर 9056173 हो गयी है। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 817 नये मामलों मिलने के बाद राज्य में कोविड-19 के एक्टिव मामलों की संख्या अब 6859 हो गयी है।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 593 मरीज स्वस्थ होकर घरों को लौट गये हालांकि 17 की मृत्यु हो गयी। राज्य में अब तक मिले 24 हजार 815 मामलों में से 17 हजार 221 मरीज स्वस्थ हो चुके है जबकि 735 की मृत्यु हो चुकी है। इस दौरान 735 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।

दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में कोरोना मामलों की संख्या में निरंतर इजाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटों में नोएडा में 116 नये मामले सामने आये वहीं गाजियाबाद में यहा आंकड़ा 129 का था। अब नोएडा में एक्टिव मामलो की संख्या 929 हो चुकी है जबकि गाजिया बाद में 931 है। इसके अलावा लखनऊ में 423,मेरठ और कानपुर में 273-273, वाराणसी में 219,अलीगढ़ में 202,बुलंदशहर में 141,हापुड़ में 127,मथुरा में 154,इटावा में 138 और गोरखपुर में 123 मरीज अस्पतालों में भर्ती है।
पिछले 24 घंटों में लखनऊ में 33,वाराणसी में 49,बाराबंकी में 31,हापुड़ और कानपुर में 26-26,बरेली में 43 नये मरीज अस्पताल में भर्ती हुये। आगरा में कोरोना से ग्रसित सर्वाधिक 90 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि मेरठ में 87, गाजियाबाद में 57,कानपुर में 52,मुरादाबाद में 24,वाराणसी में 23 और लखनऊ एवं नोएडा में 22-22 मरीजों की मौत हाे चुकी है।

Advertisment
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here