लखनऊ। बक्शी का तालाब में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के दौरान आज भगवान श्री कृष्ण के जन्म के साथ ही भक्तजन भाव विभोर हो गए, भगवान नारायण के अवतार श्री कृष्ण के जन्म कथा को सुनने के लिए काफी संख्या में जनसैलाब उमड़ा। बाके-बिहारी की जैकार के बीच श्रद्धालुओं ने श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया।शनिवार को जब श्रीमद् कथा का शुभारंभ हुआ तो श्रद्धालुओं में खासा उत्साह नजर आया। श्री सनातन राष्ट्रवादी जन कल्याण संघ के तत्वावधान में सरस संगीतमयी श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारम्भ बुधवार से हुआ। कथा में भागवत कृपा का बखान आचार्य पवन कृष्ण जी महाराज कर रहे हैं। जो कि संघ के अध्यक्ष भी हैं। बक्शी का तालाब के ग्राम रुदही में होने वाली इस कथा का समापन 10 फरवरी को होगा। इस मौके पर हवन एवं प्रसाद वितरण श्रद्घालुओं में किया जाएगा। 3 फरवरी से शुरू होने वाली कथा शाम 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक होगी।
धूमधाम से मना श्री कृष्ण जन्मोत्सव
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें।
सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।