नवरात्र से पूर्व प्रदेश को गड्ढा मुक्त बनायें: योगी

0
284

लखनऊ। इस बार अधिमास होने के चलते शरदीय नवरात्रि एक माह विलम्ब से हो रहे हैं, राज्य सरकार ने शरदीय नवरात्र को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। सूबे के मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को हिदायत दी है कि नवरात्रि से पूर्व प्रदेश की सस्ताहाल सड़कों को दुरुस्त करा लिया जाए। यह भी चेतावनी दी है कि इस कार्य में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शारदीय नवरात्र से पूर्व प्रदेश को गड्ढा मुक्त बनाने का लक्ष्य अधिकारियों को दिया है।

श्री योगी ने शुक्रवार को अपने सरकारी आवास पर वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुरादाबाद मंडल के विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होने कहा कि बरसात का मौसम लगभग समाप्त हो चुका है। कार्ययोजना बनाकर सड़कों की गड्ढा मुक्ति का अभियान युद्धस्तर पर प्रारंभ कर दिया जाए और नवरात्र से पहले सड़के गड्ढा मुक्त हो जानी चाहिये।

Advertisment

अमरोहा, बिजनौर, रामपुर, संभल और मुरादाबाद के जिलाधिकारियों से विभिन्न योजनाओं की प्रगति का विवरण प्राप्त करते हुए मुख्यमंत्री ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय पर जोर देते हुए उन्होने कहा कि अधिकारी जन भावनाओं के प्रति संवेदनशील रहें और शासन की योजनाओं से जनता को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें।

श्री योगी ने रामपुर में निर्माणाधीन राष्ट्रीय प्रशिक्षण संस्थान डूंगरपुर, को गन्ना किसानों के प्रशिक्षण केंद्र के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। पहले यह केंद्र जनपद मुरादाबाद में प्रस्तावित था। इसके साथ ही उन्होंने संभल में तत्काल सीएमएस की तैनाती करने के लिए भी आदेश दिया। साथ ही बिजनौर में पीएसी की नई बटालियन की स्थापना को गति देने की बात भी कही।

उन्होने मुरादाबाद मंडल में खनन कार्य को सुचारु रखने के निर्देश दिए और कहा कि स्थानीय अधिकारी अवैध खनन पर सख्ती से रोक लगाते हुए वैध खनन कार्यों की मंजूरी प्रदान करें। इसे राजस्व का अहम जरिया बनाएं।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here