नशा रोकने के लिए मन​:स्थिति बदलने की जरूरत: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ

0
465
लखनऊ।नशा समाज का दुश्मन बनता जा रहा है। युवा पीढ़ी नशे का शिकार हो रही है। इस बुराई को समाज से दूर किया जाए, इसके लिए प्रयास होने चाहिए। बहुत से संगठन इस दिशा में काम भी कर रहे है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इस दिशा में तेजी से काम करने जा रहा है, ताकि इस सामाजिक बुराई को दूर किया जा सके। लॉकडाउन में भी बहुत सारे लोग नशा की लत के कारण सड़कों पर घुमते मिल रहे हैं, इसको देखते हुए नशा मुक्ति आन्दोलन नामक समूह की तरफ से सोशल मीडिया पर 15 दिवसीय जागरूकता अभियान की शुरुआत की गयी। अभियान की शुरुआत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक और उप्र व उत्तराखण्ड के संयुक्त क्षेत्र प्रचार प्रमुख कृपाशंकर और ऋषिकेश एम्स के निदेशक पदमश्री प्रोफेसर रविकांत ने किया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संयुक्त क्षेत्र प्रचार प्रमुख कृपाशंकर ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भी चाहता है कि संपूर्ण समाज नशे से मुक्त हो। संघ के स्वयंसेवक इसके लिए अपने स्तर पर प्रयास भी करते हैं। नशे के कारण समाज का बहुत बड़ा नुकसान हो रहा है। समाज नशे से दूर रहे इसके लिए प्रयास की आवश्यकता है। इसे रोकने के लिए समाज और सरकार की मन:स्थिति बनाने की आवश्यकता है।आंदोलन के संयोजक बृजनंदन ने बताया कि 5 जून तक सोशल मीडिया पर तंबाकू के खतरों से युवाओं को जागरूक किया जाएगा। इसके तहत प्रतिदिन चिकित्सकों द्वारा फेसबुक व यूट्यूब पर लाइव के माध्यम से तंबाकू से होने वाले नुकसान के बारे में बताया जाएगा।
नशा मुक्ति आंदोलन को लखनऊ में शुरू कराने वाले डॉ अनुरुद्ध वर्मा ने कहा कि पूरी दुनिया तंबाकू के खतरों से चिंतित है। तंबाकू के सेवन से 25 प्रकार के कैंसर होते हैं। जो लोग इसकी गिरफ्त में आ जाते हैं उनकी आदत नहीं छूटती है। नशे के कारण देश के विकास की गति अवरुद्ध हो जाती है।
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here