नीम, बरगद व तुलसी के वृक्ष के संग भागवत गीता का वितरण

0
850

सनातन महासभा की 69वीं मां गोमती आरती का आयोजन
लखनऊ। सनातन महासभा द्वारा पूर्णिमा पर होने वाली 69वीं आदि गंगा माँ गोमती महाआरती का आयोजन इस बार भी कोरोना के चलते लोगों ने शुक्रवार को घरों मे किया। मुख्य कार्यक्रम जानकीपुरम स्थित कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण की अगुआई में किया गया।
भारत माता के चित्र व गोमती जल कलश के समक्ष, स्वस्तिवाचन, मंगलाचरण, शंखनाद व पुष्पांजलि के साथ भव्य रूप से हुआ।
इसके पूर्व विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नीम, बरगद व तुलसी के वृक्ष व श्रीमद्भागवत गीता का वितरण करने के साथ कार्यालय पर वृक्षारोपण भी किया गया। बाद मे भक्तों को प्रसाद वितरण भी किया गया। महासभा के कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घरों पर महाआरती के साथ कोरोना मुक्ति हेतु 1008 बार ॐ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप भी किया और ईश्वर से पूरे विश्व को इस वैश्विक महामारी से मुक्ति हेतु सामूहिक प्रार्थना की गई।

इस अवसर पर पूज्य आनंद नारायण, अमरनाथ मिश्र, कर्नल अनिल अवस्थी, पीसी चौधरी, ब्रिगेडियर आरडी सिंह, बीएस नेगी,संतोष पांडेय, पवन सिंह, एलपी यादव, विकास मिश्र, सीएम पांडेय, प्रदीप सूर्यवंशी, मनोज शर्मा, सीमा सिंह, कंचन तिवारी,आशुतोष द्विवेदी, मंजू श्रीवास्तव, शिप्रा चंद्रा, कमल कपूर आदि ने अपने अपने घरों में गोमती जल के समक्ष महाआरती के साथ मंत्र जाप किया।

Advertisment
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here