मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। शिवसेना जिला प्रमुख बाराबंकी मनोज विद्रोही ने गुरुवार को लखनऊ में शिवसेना राज्य प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह से भेंट कर स्वागत किया। दोनों नेताओं ने बाराबंकी जनपद में पंचायत चुनाव में उतरने की रणनीति पर विचार विमर्श किया।
राज्य प्रमुख ठाकुर सिंह ने जिला पंचायत सदस्य पद हेतु ज्यादा उम्मीदवार उतारने का निर्देश दिया। जिला प्रमुख मनोज विद्रोही ने कहा कि बाराबंकी की सभी जिला पंचायत सीटों पर शिवसेना न सिर्फ कड़ीं टक्कर देगी बल्कि अधिक से अधिक सीटों पर कब्जा करेगी। शिवसेना ने बाराबंकी में सभी बूथों पर संगठन खड़ा हो चुका है। भाजपा की किसान विरोधी, गरीब विरोधी, दमनकारी नीतियों के खलाफ शिवसेना लगातार संघर्ष कर रही है। इस बार जिला पंचायत के त्रिस्तरीय चुनाव में भाजपा को बुरी तरह हरायेंगे। इस अवसर पर अल्पसंख्यक सेना के प्रदेश प्रमुख फुरकान खान, राज्य कार्यालय प्रभारी विश्वजीत सिंह, शिवसेना जिला वरिष्ठ उप प्रमुख कमलेश सिंह चौहान,जिला उप प्रमुख दीपू वाल्मीकि उर्फ पंडित जी ,रामसनेही घाट प्रभारी फूल चंद्र वर्मा,मोहम्मद राकिब उपस्थित थे।