नयी दिल्ली । भारत ने पाकिस्तान के कब्ज़े वाले जम्मू -कश्मीर के गिलगित बाल्टिस्तान क्षेत्र में अमूल्य भारतीय बौद्ध धरोहरों की ताेड़ फोड़ व ध्वस्त किये जाने पर कड़ी नाराज़गी जाहिर की है और पाकिस्तान से इस विरासत का संरक्षण सुनिश्चित करने व वैधानिक रूप से उस भारतीय क्षेत्र से कब्ज़ा हटाने को कहा है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि हमने पाकिस्तान के अवैध एवं बलपूर्वक कब्जे वाले भारतीय क्षेत्र के तथाकथित गिलगित बाल्टिस्तान क्षेत्र में स्थित अमूल्य भारतीय बौद्ध धरोहरों की तोड़फोड़ व ध्वंस की रिपोर्टों पर अपनी गंभीर चिंता पाकिस्तान सरकार को प्रेषित की है।
श्री श्रीवास्तव ने कहा कि हमने पाकिस्तान को इस अमूल्य पुरातात्विक धरोहर के संरक्षण एवं पुनरोद्धार के लिए अपने विशेषज्ञाें को तुरंत वहां जाने की अनुमति देने को कहा है। हमने पाकिस्तान का एक बार फिर आह्वान किया है कि वे अवैध रूप से कब्जाए गये इलाकों को तुरंत खाली करे।
पाकिस्तान के कब्ज़े वाले जम्मू -कश्मीर में बौद्ध धरोहर की तोड़फोड़
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें।
सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।