मुंबई। पुणे जिले के खेड़ तालुका के चाकण में 20 करोड़ रुपए की 20 किलो मेफेड्रोन (MD) ड्रग्स पकड़ने के बाद जारी इन्वेस्टिगेशन में अब नए खुलासे हो रहे हैं । इन्वेस्टिगेशन के तीसरे चरण में ड्रग्ज बनाने की ट्रेनिंग देने वाले स्वघोषित डॉक्टर समेत 6 आरोपियों को मुंबई और गुजरात से गिरफ्तार किया गया है। इसमें ड्रग्ज बनाने की फैक्ट्री शुरू करने के लिए जगह, केमिकल, कच्चा माल और ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा उपलब्ध कराने वालों का भी समावेश है।
स्वघोषित डॉक्टर समेत 6 आरोपियों को मुंबई और गुजरात से गिरफ्तार
पिंपरी चिंचवड़ के पुलिस आयुक्त कृष्णप्रकाश ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि दो माह पहले उजागर किए गए इस मामले में अब तक की जांच में हमारी प्राथमिकता एमडी या म्याऊ-म्याऊ ड्रग्स बनाने वाली फैक्टरियों को ध्वस्त करना और उनका संचालन करने वालों को दबोचना था। अब हमारी जांच उन फैक्ट्रियों में तैयार की गई ड्रग्स की सप्लाई करने वालों और उसका इस्तेमाल करने वालों को बेनकाब करने की दिशा में शुरू हो गई है। जिसमे गुजरात और मुंबई कनेक्शन उजागर होने से सप्लाई और सेवन करने वालों के रैकेट में बॉलीवुड से लेकर अन्य बड़ी हस्तियों के नाम बाहर आने की संभावना भी उन्होंने जताई है। इन्वेस्टिगेशन के तीसरे चरण में परशुराम भालचंद्र जोगल (44) ठाणे, मंदार बलीराम भोसले (49)ठाणे, राम मनोहरलाल गुरबानी (43) वेस्ट मुंबई, अरविंद कुमार प्रकाशचंद लोहरे (39) ओशिवरा मुंबई (मूल निवासी जटनगला, बडकेली, मुजफरनगर उत्तर प्रदेश), मनोज एकनाथ पालांडे (40) गणेश नगर वरसे, निवासी रोहा, रायगढ़, अफजल हुसैन अब्बास सुणसरा (52) जोगेश्वरी वेस्ट मुंबई (मूल निवासी मेहता, बडगाम, बनासकाठा, उत्तर गुजरात) का नाम है। ये सभी आरोपी पिंपरी चिंचवड़ पुलिस द्वारा उनके साथियों को गिरफ्तार किए जाने के बाद पकड़े जाने के डर से गुजरात भाग गए थे। वहां पर ये एमडी ड्रग्स बनाने की फैक्टरी शुरू करने वाले थे, ऐसा जांच में सामने आया है। इन लोगो की गिरफ्तारियों के बाद इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की संख्या 20 हो गई है। पहले चेतन फक्कड दंडवते (28) मलठण-आंब्रेबस्ती, शिरुर, आनंदगीर मधुगिर गोसावी (25) जलगांव, अक्षय शिवाजी काले (25) पाचर्णे मला, शिरुर, संजीव कुमार बन्सी राऊत (44) झारखंड, तौसिफ हसन मोहम्मद तस्लीम (31) मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद में मुख्य सूत्रधार तुषार सूर्यकांत काले (बोरिवली) और राकेश श्रीकांत खानिवडेकर उर्फ रॉकी (वसई) के साथ नायजेरियन नागरिक झुबी इफनेयी उडोको को गिरफ्तार किया गया था। इस पूरे मामले में मुख्य सूत्रधार रहे राकेश उर्फ रॉकी खानीवडेकर अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की गैंग से जुड़ा हुआ है।
ड्रग्ज बनाने की फैक्ट्री शुरू करने के लिए जगह, केमिकल, कच्चा माल और ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा उपलब्ध कराने वालों का भी समावेश
मामले में 20 करोड़ 90 लाख रुपए की एमडी ड्रग्स और ड्रग्स बिक्री से मिली 85 लाख रुपए की नकदी एवं 75 लाख रुपए की पालघर में ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री शुरू करने के लिए खरीदी गई दो एकड़ जमीन के कागजात भी जब्त किए हैं। तीनों कंपनियां और फार्म हाउस सील करने के साथ ही सभी आरोपियों के बैंक एकाउंट फ्रिज किये गए हैं। दो चरणों मे 14 आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद तीसरे चरण के 6 आरोपियों में से परशुराम जोगल, मंदार भोसले, राम गुरबाणी को मुंबई और मनोज पालांडे, अरविंद कुमार और अफजल अब्बास को गुजरात के बड़ोदरा से पकड़ा गया। इसके लिए पुलिस टीम कई दिनों तक भेष बदलकर मुंबई और गुजरात में जमी रही।इस कार्रवाई को क्राइम ब्रांच के नशीले पदार्थ विरोधी दस्ते के पुलिस निरीक्षक श्रीराम पोल, हिंजवडी पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बालकृष्ण सावंत, क्राइम ब्रांच के सहायक पुलिस निरीक्षक राम गोमारे, प्रशांत महाले, सागर पानमंद, अंबरीश देशमुख, उपनिरीक्षक गिरीष चामले, अंमलदार दत्तात्रय बनसुडे, मयुर वाडकर, स्वामिनाथ जाधव, सुनिल कानगुडे, सावन राठोड, निशांत काले, अशिष बोटके, शकुर तांबोली, संदिप पाटिल, अतुल लोखंडे, नागेश माली, विठठल सानप, शैलेश मगर, अशोक गारगोटे, प्रदिप गुट्ठे की टीमों ने अंजाम दिया है।
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें।
सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।