पुलिस की घेरेबंदी तोड़ कर शिवसैनिक पहुंचे हाथरस

0
295

पुलिस ने रोक तो सड़क पर शुरू हो गया धरना!

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। शिवसेना उत्तर प्रदेश प्रमुख ठा अनिल सिंह ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार के सारे चाक चौबंद तोड़ते हुये लखनऊ से हाथरस पहुंच गये। पूर्व घोषणा के अनुसार यूपी शिवसेना की इकाई हाथरस की पीड़िता को न्याय दिलाने के लिये लखनऊ से हाथरस तक न्याय यात्रा निकाला था।

Advertisment
manoj shrivastav

शिवसेना नेताओं के घर को एक दिन पहले घेर कर बैठी पुलिस को शिवजी महाराज की गुरिल्ला युद्ध कौशल की भांति चकमा देते हुए शिव सैनिक राजधानी से हाथरस सीमा में घुस गये लेकिन यूपी पुलिस दरवाजे ही रखाती रह गयी। लखनऊ से निकले शिवसैनिक आगरा होते हुए हाथरस के बरौत टोल प्लाज़ा पर पहुँचे। जहाँ पहुँचते ही पुलिस ने उन्हें गिरफ़्तार कर लिया। यूपी सरकार ने निर्देशों के अनुसार पुलिस वाले शिवसैनिकों से भिड़ गये। जिसके विरोध स्वरूप शिवसैनिक वहीं सड़क पर ही धरने पर बैठ गये। बाद मे उपज़िलाधिकारी द्वारा धरना  समाप्त कराकर शिवसैनिको को ज़िले की सीमा तक छोड़ा। प्रदेश प्रमुख द्वारा दलित बालिका के साथ दुराचार के पश्चात अमानवीय मौत की घोर निन्दा की गई। इस अवसर पर ठाकुर अनिल सिंह ने कहा कि उ0प्र0 सरकार की कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है। राज्य प्रमुख ने कहा कि हाथरस की बेटी की मौत से पूरे देश में आक्रोश है। जिस तरह से उसकी मौत के बाद प्रशासन ने जबरन उसका रात के अंधेरे में अन्तिम संस्कार कराया वह घोर निन्दनीय है। सरकार रात के अंधेरे में किस पाप को छुपाना चाहती है। इस निंदनीय घटना को लेकर पूरे उ0प्र0 में भारी आक्रोश है। धरने पर आनन्द विक्रम सिंह(ज़िला प्रमुख ,फ़र्रुख़ाबाद), वीरेन्द्र वर्मा(ज़िला प्रमुख,आगरा),मयंक पाठक(महानगर प्रमुख आगरा)मनोज गुप्ता(जिला प्रमुख,कन्नौज), धु्रव यादव, सहित आधा सैकड़ा शिवसैनिक व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here