प्रदेश में कल एक दिन में कुल 81,972 सैम्पल की जांच की गयी

0
245

लखनऊ: 15 नवम्बर, 2020

प्रदेश के प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अलोक कुमार ने कहा कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 81,972 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में कोविड-19 रिकवरी रेट 94.06 प्रतिशत हो गया है। उन्होंने बताया कि आज आर0टी0पी0सी0आर0 के माध्यम से 46,601 कोविड-19 की टेस्टिंग की गयी है। टूªनेट मशीन द्वारा 1023 तथा ऐन्टिजन टेस्टिंग के माध्यम से 34,348 जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 1,70,49,440 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 1401 नये मामले आये हैं। प्रदेश में 22,967 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक कुल 4,80,965 कोविड-19 से ठीक होकर पूर्ण उपचारित हो चुके हैं।
श्री आलोक कुमार ने बताया कि ई-संजीवनी के माध्यम से 24 घंटे में 408 लोगों ने चिकित्सकीय परामर्श लिए हैं। अब तक कुल 2,10,255 लोग चिकित्सकीय परामर्श ले चुके हैं। उन्हांेने बताया कि पिछले वर्ष 01 अक्टूबर से 15 नवम्बर, 2019 तक 30,069 मेजर सर्जरी की गयी है, इसी अवधि में इस वर्ष 01 अक्टूबर से 15 नवम्बर, 2020 तक 28,761 मेजर सर्जरी की गयी है।
श्री आलोक कुमार ने बताया कि जितने कोरोना के केस है उनमें 0-20 आयु वर्ग के लोगों का प्रतिशत 13.63, 21-40 वर्ष के आयु वर्ग का प्रतिशत 47.26, 41-60 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों का प्रतिशत 29.18 तथा 60 वर्ष से ऊपर के लोगों का प्रतिशत 9.93 है। प्रदेश में कोविड-19 के संक्रमण कम होने के बाद भी राज्य सरकार द्वारा ज्यादा से ज्यादा फोकस टेस्टिंग पर दिया जा रहा है। उन्होंने त्योहारों के मौसम को देखते हुए कहा है कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में अनावश्यक जाने से बचने के साथ-साथ नियमित रूप से साबुन-पानी से हाथ धोएं तथा मास्क का प्रयोग करते हुए सामाजिक दूरी का अवश्य पालन करें।

Advertisment
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here