फिल्म 1920 से सिनेमा दुनिया में कदम रखने वाली अदा शर्मा के दिलकश अंदाज

0
857

मुंबई। कोरोना से देश ही क्या, पूरी दुनिया में दहशत है। कोरोना का कहर भी बढ़ता जा रहा है, ऐसे में सिनेमा जगत से जुड़े लोग अपने-अपने अंदाज में अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं। 

Advertisment

कोई लॉक डाउन के समय में अपने नए-नए अंदाज में दिखा रहा है तो कोई आम जन की मदद को आगे आकर सुर्खियां बटोरने में लगा है।

अभिनेत्री अदा शर्मा इन दिनों लॉक डाउन के दौरान घर में ही रह रही हैं, वह पसंद करने वालों से अपने अंदाज में लुभाने का प्रयास कर रही है। अपनी मनमोहन अंदाज को दिखा कर लोगों के मन का डर दूर करने का प्रयास कर रही है। अदा शर्मा ने एक दशक पहले ही मुम्बई की हिंदी फिल्मों की दुनिया में कदम रखा है और उनके काम और अंदाज की सराहना भी हुई है। अदा शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत विक्रम भट्ट की फिल्म 1920 से की थी। इस फिल्म में आलोचकों ने उनकी भूमिका को मिली जुली प्रतिक्रिया दी थी। फिल्म ने भी बॉक्स-ऑफिस पर अच्छा-खासा कारोबार किया था। इतना ही नहीं उन्हें इस फिल्म के फिल्मफेयर में सर्वश्रेष्ठ नवोदित अदाकारा का नामंकन भी मिला था।

 

हॉरर फिल्म करने के बाद वह रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म हम हैं राही कार के में नजर आयीं। यह फिल्म बुरी तरह असफल साबित हुई।उसके बाद वह फिल्म हसी तो फंसी में नजर आयीं। इस फिल्म में उनके अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा और परनीति चोपड़ा नजर आये थे। हालंकि यह फिल्म भी दर्शकों को सिनेमाघरों की ओर खीचनें में कुछ खास सफल नहीं रहीं थी।

हिंदी सिनेमा में सफलता ना मिलने के बाद उन्होंने अपना रुख तेलुगु और कन्नड़ सिनेमा की ओर कर लिया। अदा शर्मा ने हाल में इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत नीली लंबी पोशाक में एक तस्वीर शेयर की, जिसे उन्होंने मजाक में ‘फैंसी मोप’ कहा। अभिनेत्री ने लिखा कि अपने मंडे ब्लूज को इस फैंसी ब्लू मोप से भगाएं.चलो सब लोग पोछा करो।”

ऐसा लगता है कि अदा शर्मा अपने लॉकडाउन के समय का उपयोग करने के लिए घर में कुछ सफाई का काम कर रही हैं। यह बात उनके सोशल मीडिया पोस्ट्स से स्पष्ट होती है। अदा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह झाड़ू के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं और शाहरुख खान और जूही चावला अभिनीत फिल्म ‘डर’ का गीत ‘जादू तेरी नजर’ बैकग्राउंड में बज रहा है।

अभिनेत्री अदा शर्मा का कहना है कि जब वह फिल्में साइन करती हैं तो वह कुछ ऐसा करने की कोशिश करती हैं, जो पहले की गई चीजों से अलग हो।
अदा ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि हां, जब मैं फिल्मों को चुनने की बात करती हूं तो मैं बहुत नखरेबाज बन जाती हूं। मैं उन फिल्मों का हिस्सा बनने की कोशिश करती हूं, जिन्हें मैं देखना चाहती हूं। मैंने जो भी किया है, उससे अलग भूमिकाएं निभाने की कोशिश करती हूं। मैंने ‘1920’ के साथ शुरूआत की थी। मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं। इंडस्ट्री में कई साल पुरानी अभिनेत्रियों को ऐसा मौका नहीं मिला जैसा मुझे मेरे डेब्यू में मिला।’’
अदा ने बॉलीवुड में अपनी शुरूआत 2008 में फिल्म ‘1920’ से की थी। बाद में उन्हें ‘हम हैं राही कार के’, ‘कमांडो’ फ्रेंचाइजी, ‘बाईपास रोड’ और ‘फिर’ जैसी फिल्मों में देखा गया। उन्होंने दक्षिणी फिल्म उद्योग में भी काम किया। अदा कहती हैं कि उन्हें दर्शकों को आश्चर्यचकित करना पसंद है।
वह कहती हैं, ‘‘मैं हर फिल्म के साथ कुछ अलग करने की कोशिश करती हूं इसलिए दर्शकों को यह देखने के लिए भी इंतजार करना पड़ता है कि ‘अदा शर्मा क्या अलग करने जा रही हैं’. यदि छोटी फिल्में जैसे ‘टिंडे’, ‘मोह’ या एक म्यूजिक वीडियो मैंने किए हैं तो भी मैं कुछ ऐसा अलग करने की कोशिश करती हूं जो पहले मैंने न किया है और न दूसरों ने किया हो।’’ अदा अब अगली बार ‘मैन टू मैन’ में दिखाई देंगी।

रिश्ता एक दोस्त से भी बढ़कर, हम बेस्ट फ्रेंड्स हैं

बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल ने अभिनेत्री अदा शर्मा के साथ अपने रिश्ते खुलासा किया है।

विद्युत से सोशल मीडिया पर एक सवाल पूछा गया था जहां उन्होंने बता दिया है कि उनका रिश्ता एक दोस्त से भी बढ़कर अदा शर्मा के साथ है। सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ उनके इस जवाब की हो रही है। दरअसल बहुत विस्तार से उन्होंने जवाब दिया था। कोरोना वायरस की वजह पूरे देश में लॉक डाउन लगा हुआ है और इसके चलते सोशल मीडिया पर लाइव आकर अपने प्रशंसकों के सवालों के बिंदास जवाब हिंदी सिनेमा और टीवी के बहुत से कलाकार दे रहे हैं। विद्युत जामवाल से उनके एक फैन ने इसी दौरान ट्विटर पर सवाल किया कि क्या वह और अदा शर्मा सिर्फ दोस्त हैं? विद्युत जामवाल ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, सिर्फ दोस्त! बिल्कुल नहीं। हम साहसी हैं, दयालु हैं, सहज हैं, खुले दिमाग वाले हैं, बेबाक हैं, विचारशील हैं, एक दूसरे से अपनी बातें साझा करने वाले हैं, शिक्षित हैं, खुश हैं, शांत हैं और सबसे बड़ी बात हम बेस्ट फ्रेंड्स हैं। मैं कामना करता हूं कि हमारे जैसा आपका भी कोई दोस्त हो। विद्युत के फैन उनके इस जवाब से बहुत खुश हुए। फैंस ने कहा कि जैसा वर्णन विद्युत ने अदा के साथ अपनी दोस्ती का किया है, वह बहुत सराहनीय है। उन्होंने बहुत बढ़िया ढंग से दोस्ती नाम की चीज को समझाया है। फिल्म ‘कमांडो 2’ और ‘कमांडो 3’ में एक साथ विद्युत जामवाल और अदा शर्मा ने काम किया है। इन फिल्मों के बाद ही दोनों के बीच प्यार मोहब्बत जैसा रिश्ता पनपने की खबरें आना शुरू हो गयी थी। लॉकडाउन में इस समय ट्रेंडिंग में विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की एक साथ होने की खबरें हो रही हैं।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here