फेसबुक से फ्रेंड बना कर हनीट्रैप में फंसाने वाले पुलिस के हत्थे चढ़े

0
192

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। गाजियाबाद में हनी ट्रैप के जरिये फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर अमीरों लोगों को फंसाने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है। इस गिरोह की महिला सदस्य अपने शिकार को फ्लैट में बुलाती थीं और फिर गिरोह के अन्य सदस्य नकली पुलिसकर्मी बनकर अपने शिकार की आपत्तिजनक फोटो खींचकर उनसे उगाही करते थे। इस मामले में शुक्रवार को पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि पांच सदस्यों की तलाश जारी है।

manoj shrivastav

एसपी सिटी अभिषेक वर्मा ने बताया कि इस गिरोह ने 19 सितंबर को दिल्ली गेट निवासी मिर्जा शहजाद अली को अपना शिकार बनाया था। पीड़ित ने 24 सितंबर को अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद से पुलिस इस गिरोह को पकड़ने के लिए सक्रिय हो गई थी।शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने राजनगर एक्सटेंशन में ओम धर्मकांटे के पास से मुख्य आरोपी लोनी निवासी जावेद और उसकी साथी मधुमिता को गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ में पता चला कि इस गिरोह में सात सदस्य हैं। इस गिरोह का मास्टरमाइंड देवराज पांडा है। यह एम्स के ओटी में टेक्निशियर का काम भी देखता है। उन्होंने बताया कि जावेद गैंग का मुख्य सदस्य है। जावेद के कहने पर मधुमिता, पूजा और स्मृति अमीर लोगों को फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजती थीं। फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करने के बाद ये अपने शिकार का मोबाइल नंबर लेकर उससे फोन पर बात कर उसे अपने झांसे में लेती थीं और फिर उसे राजनगर के फ्लैट में बुलाती थीं। शिकार के फ्लैट में आने के बाद जब वह आपत्तिजनक स्थिति में होता था तो पूजा अपने साथियों को बुला लेती थी। जावेद सब-इंस्पेक्टर की वर्दी पहनकर मधुमिता व अन्य सदस्यों के साथ कमरे में दाखिल होता था और अपने शिकार की फोटो खींचकर उसे झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करते थे। शिकायत के बाद पुलिस ने जावेद और मधुमिता को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि यह गिरोह गाजियाबाद व आस पास के क्षेत्रों में सक्रिय है। इस बात का पता इनके मोबाइल से पता चलता है। इन दोनों आरोपियों के मोबाइल फोन में कई लोगों के आपत्तिजनक फोटो मौजूद हैं। इसमें नोएडा, दिल्ली के लोग भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई अपनी शिकायत करता है तो उस मामले की भी जांच की जाएगी। साथ ही दिल्ली समेत एनसीआर में इस तरह की शिकायतों को देखा जाएगा। इसके लिए वहां की पुलिस से संपर्क किया जा रहा है।पुलिस ने बताया कि जिस फ्लैट में यह अपने शिकार को बुलाते थे। उस सोसाइटी के सीसीटीवी कैमरे का फुटेज मिला है। जिसमें साफ नजर आ रहा है कि जावेद पुलिस की वर्दी पहन रहा है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में कई हाईप्रोफाइल लोग भी फंसे हो सकते हैं। हालांकि, अभी इस दिशा में जांच चल रही है। जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है कि इस मामले में कितने लोग फंसे हैं।

Advertisment
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here