बंगाल में ममता, असम-पुड्डुचेरी में राजग, केरल में वाम मोर्चा को सत्ता , तमिलनाडु में द्रमुक बहुमत की ओर अग्रसर

0
295

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम विधानसभा सीट से चुनाव हार गयी

नयी दिल्ली। पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल प्रचंड बहुमत से सत्ता में वापसी की है, हालांकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम विधानसभा सीट से चुनाव हार गयी हैं जबकि पड्डुचेरी में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर दिया है, वहीं केरल में वाम मोर्चा सत्ता में वापसी की है, जबकि तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक को करारा झटका देते हुए द्रमुक सत्ता हासिल करने की ओर अग्रसर है।
पश्चिम बंगाल में 280 सीटाें के नतीजे आ चुके हैं और 12 पर विभिन्न पार्टियां बढ़त बनायी हुयी हैं। इनमें से तृणमूल ने 204 सीटों पर जीत हासिल की है और नौ सीटों पर आगे चल रही है जबकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम सीट पर कांटे की टक्कर में भाजपा के शिवेन्दु अधिकारी से करीब 1957 मतों से चुनाव हार गयी हैं। भाजपा ने 74 सीटें जीती हैं और तीन सीटों पर बढ़त बना रखी है। राज्य में निर्दलीय के खाते में अभी तक दो सीट आई है।
तृणमूल प्रत्याशी अरूप विश्वास ने टॉलीगंज सीट जीत ली है। उन्होंने भाजपा उम्मीदवार एवं केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो को 50 हजार से अधिक मतों से करारी शिकस्त दी है।
केरल में सभी 140 सीटों के नतीजे आ चुके हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक राज्य में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने 62 सीटें जीती हैं। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के खाते में 17 सीटें आयी हैं। वहीं कांग्रेस को 21 सीटें मिली हैं, जबकि इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने 15 सीटें जीती हैं।

तमिलनाडु में 234 सीटों में से 126 सीटों के नतीजे

तमिलनाडु में 234 सीटों में से 126 सीटों के नतीजे आ चुके हैं और विभिन्न दल 108 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है। अन्नाद्रमुक ने 31 सीटें जीती हैं और वह 38 पर आगे चल रही है जबकि द्रमुक के खाते में 79 सीटें आयी हैं तथा वह 53 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस को अभी तक छह सीट मिली है और वह 11 सीटों पर आगे चल रही है।
पुड्डुचेरी में सभी 30 सीटों के नतीजे आ चुके हैं। इनमें आल इंडिया एन आर कांग्रेस ने 10 सीटें जीत ली है। भाजपा, द्रमुक तथा निर्दलीय को क्रमशः छह-छह सीटें मिली हैं। वहीं कांग्रेस दो सीटों पर सिमट कर रह गयी है।
असम में 113 सीटाें के परिणाम घोषित किये जा चुके हैं और 13 सीटों पर विभिन्न पार्टियों की बढ़त जारी है। भाजपा ने 54 सीटें जीत ली हैं और छह पर आगे चल रही है। राज्य में कांग्रेस के 25 उम्मीदवार जीत हासिल करने में कामयाब हो गये हैं और छह सीटों पर आगे हैं।
सुश्री बनर्जी ने आज शाम कोलकाता में संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि चुनाव आयोग ने उनकी पार्टी को सहयोग नहीं किया और वह इसके खिलाफ उच्चतम न्यायालय जायेंगी। उन्होंने कहा कि यह जीत बंगाल की जीत है। उन्होंने नंदीग्राम सीट से अपनी पराजय स्वीकार करते हुए कहा,“ नंदीग्राम के बारे में चिंता मत करिए, मैंने नंदीग्राम के लिए आंदोलन किया था और वहां संघर्ष किया है। नंदीग्राम के लोगों ने जो जनादेश दिया है, उसे मैं स्वीकार करती हूं। तृणमूल कांग्रेस ने 221 से अधिक सीटें जीती हैं। भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है।
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार का शपथ ग्रहण कार्यक्रम एक सादे समारोह के रूप में होगा।

Advertisment

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here