नयी दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कोवीड-19 के परिप्रेक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा घोषित आर्थिक पैकेज की सराहना की है।
श्री बिरला ने ट्वीट कर कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से महायुद्ध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभूतपूर्व राहत पैकेज की घोषणा की है। देश के श्रमिकों, किसानों, रेहड़ी वालों से लेकर मध्यम वर्ग और उद्योग तथा व्यापार जगत तक के विकास के लिए 20 लाख करोड़ के ऐतिहासिक पैकेज से आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार होगा ऐसा भरोसा है।”
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि देश को निराशा के माहौल से उबारने के लिए स्वावलंबी व स्वाभिमानी भारत का प्रधानमंत्री का मंत्र भारतवासियों में एक नई जान फूँकेगा और देश को पुनः विश्वगुरु बनाने का मार्ग प्रशस्त करेगा ऐसा विश्वास है।
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें।
सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।