ब्लाक प्रमुख चुनाव में पत्रकार की पिटाई का विपक्ष ने निंदा किया

0
361
sanatanjan
sanatanjan.com

ब्लाक प्रमुख चुनाव में पत्रकार की पिटाई का विपक्ष ने निंदा किया

मामले को विधानसभा में उठाऊंगा-रामगोविंद चौधरी

Advertisment

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उन्नाव में पत्रकार की पिटाई के मामले का हवाला देते हुये कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कटाक्ष किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं के साथ प्रशासनिक अधिकारी का सरेआम पत्रकारों को पीटना भाजपा सरकार के गुंडा राज की कलई खोलता है।

प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को अपने फेसबुक वाल पर पत्रकार की पिटाई का वीडियो साझा करते हुये लिखा ” यूपी के सीएम साहब कहते थे कि ‘गुंडे प्रदेश छोड़ चुके हैं’, लेकिन उनके शासन का ‘चमत्कार’ देखिए कि प्रशासन खुद गुंडई पर उतर आया है और भाजपा के गुंडों के साथ मिलकर पत्रकारों को पीट रहा है। इन चुनावों में भाजपा सरकार की कलई खुल गई है। पूरा जंगलराज है।”

गौरतलब है कि उन्नाव के मियागंज विकासखंड में ब्लाक प्रमुख चुनाव का कवरेज करने गये एक पत्रकार कृष्णा तिवारी के साथ मुख्य विकास अधिकारी ने दिव्यांशु पटेल ने मारपीट की। इस घटना में उसका मोबाइल फोन टूट गया और उसे चोटे आयी। पत्रकार का आरोप है कि मारपीट में एक सफेदपोश नेता ने भी उसके साथ मारपीट की और पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बना रहा। घटना से आक्रोशित पत्रकारों ने धरना दिया और नारेबाजी किया। पत्रकार का कहना है कि मुख्य विकास अधिकारी उसे अच्छी तरह जानते है क्योंकि कई प्रेस कांफ्रेंस में उनका आमना सामना हो चुका है। वह खुद के पत्रकार होने की दुहाई देता रहा मगर उन्होने नहीं सुनी।

नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा कि ये चुनाव रद्द होना चाहिये। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संरक्षण में पूरे प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुंडई का तांडव  किया है जनता माफ नहीं करेगी। उन्नाव में पत्रकार की पिटाई की मैं निंदा करता हूँ। विधानसभा के मानसून सत्र में सदन में सरकार से जवाब मागूँगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जंगलराज है। महिला, बच्चे सुरक्षित नहीं, पुलिस और प्रशासन भाजपा का एजेंट बन कर काम कर रहे हैं। 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के हार की नींव आज पड़ गयी। जनता प्रतीक्षा में है इनकी सारी गुंडागर्दी निकाल देगी। इससे पहले बसपा प्रमुख मायावती ने भी टियूट कर यूपी में जंगलराज की बात कही थी।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here