भगवान सिर्फ भाव के भूखे होते है:महापौर

0
283

लखनऊ: 26 फरवरी, 2021, श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान अपने अंतिम क्षण में है।समाज का हर वर्ग, सम्प्रदाय, मत, पंथ, सामाजिक संस्थाएं एवं हर क्षेत्र के लोगों ने इसमें योगदान दिया। आज का निधि समर्पण अभियान कुछ खास रहा।
आशियाना स्थित कुष्ठ आश्रम में महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया जी ने स्वयं जाकर निधि समर्पण अभियान के तहत निधि संग्रह किया।
यह भगवान श्रीराम के प्रति उनकी आस्था ही थी कि आश्रम में मौजूद प्रत्येक घर से लोगों ने निधि समर्पण अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर बोलते हुए महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया जी ने कहा कि भगवान तो भाव का भूखा होता है।आप मंदिर निर्माण में कितना समर्पण कर रहे है यह मायने नही रखता आप किस भाव से समर्पण कर रहे है यह मायने रखता है। आज आपका उत्साह देखकर लग रहा है कि श्रीराम के प्रति आपकी अपार भक्ति है। आपकी श्रद्धा देखकर यह अभियान सचमुच सफल हो गया है।

बच्चों से लेकर बुज़ुर्गों ने लिया निधि समर्पण में हिस्सा लिया
शहर की महापौर स्वयं कुष्ठ आश्रम में लोगों के बीच बैठ कर श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के लिए लोगो के समर्पण की रसीद प्रदान की। अपने बीच महापौर को पाकर लोगो के चेहरे खिल उठे, बच्चो ने अपने निधि स्वयं महापौर को देकर उनसे रसीद प्राप्त की। विकलांग श्रद्धालु ने ट्राई साईकल पर आकर अपनी निधि महापौर को समर्पित की।

Advertisment

श्रीराम के जयकारे के साथ लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था
आश्रम में लोगो का उत्साह देखते ही बन रहा रहा था।लोग श्रीराम का जयकारा लगातर लगा रहे थे।बच्चों से लेकर बड़े और बुज़ुर्ग तक सभी ने पूरे मनोयोग से निधि समर्पण में हिस्सा लिया।

इस अवसर पर महापौर संयुक्ता भाटिया संग भाजपा पार्षद दल नेता कौशलेंद्र द्विवेदी, पार्षद विमल तिवारी, कमलेश सिंह, सर्वजीत सिंह, नेहा सौरभ सिंह, मंडल अध्यक्ष अनूप उपस्थित रहे।

कुष्ठ आश्रम की ओर जाने वाली इंटरलॉकिंग मार्ग का किया उदघाटन
आज कुष्ठ आश्रम की ओर जाने वाली इंटर लॉकिंग मार्ग का नारियल फोड़कर महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया जी ने उदघाटन किया।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here