समाचार समूहों पर छापेमारी भाजपा सरकार की कायरतापूर्ण कार्यवाही-धीरज गुर्जर
भाजपा सत्ता के अहंकार में संवैधानिक व लोकतांत्रिक व्यवस्था को गुलाम बनाने पर आमादा है-धीरज गुर्जर
परिपक्व जनता सब देख रही है, भाजपा के अहंकार से कांग्रेस लड़ेगी-धीरज गुर्जर
लखनऊ 22 जुलाई 2021
अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी श्री धीरज गुर्जर ने समाचार पत्र व टीवी चैनल समूह पर भाजपा सरकार के इसारे पर आयकर विभाग की छापेमारी को बदले की भावना से की गयी कार्यवाही बताते हुए कहा कि भाजपा व राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ देश मे तानाशाही पूर्ण शासन का उत्तर कोरिया मॉडल लागू करने के लिये संवैधानिक व लोकतांत्रिक संस्थाओं की निष्पक्षता प्रभावित करने के लिये दमनात्मक कार्यवाही पर उतारू है। भाजपा पूरी तरह से लोकतंत्र व निष्पक्ष पत्रकारिता की शत्रु के रूप में सबको दबाने की हर कदम साजिश कर रही है। कांग्रेस ऐसी दमनात्मक कार्यवाही का विरोध सड़क से संसद तक करेगी और पीड़ितों के साथ खड़ी है।
राष्ट्रीय सचिव श्री धीरज गुर्जर ने कहा समाचार समूहों पर छापेमारी भाजपा सरकार की कायरतापूर्ण कार्यवाही है अगर उसमें हिम्मत है तो वह निष्पक्ष पत्रकारिता का सामना करते हुए अपनी जवाबदेही संविधान के अंतर्गत सुनिश्चित करे,उंन्होने कहा कि भाजपा अपनी सरकार की विफलताओं से बौखलाकर हमारे नेता श्री राहुल गांधी जी से लेकर अनेक विपक्षी नेताओ सहित न्यायधीशों,नौकरशाहो,अपनी ही सरकार के मंत्रियों की जासूसी कराकर सत्ता को नियंत्रित करने का पाप कर रही है जो कांग्रेस के रहते सम्भव नही है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव श्री धीरज गुर्जर ने कहा कि भाजपा सत्ता के अहंकार में संवैधानिक व लोकतांत्रिक व्यवस्था को गुलाम बनाने पर आमादा है।इसी लिये उसने भारत समाचार समूह व भाष्कर समूह का उत्पीड़न करने के लिये कायराना हरकत करते हुए आयकर के छापे डलवाये है जिसे बर्दास्त नही किया जाएगा।
उंन्होने कहा कि भारत की परिपक्व जनता सब देख रही है,भाजपा के अहंकार से देश को मुक्ति दिलाने का समय है और इसके लिये कांग्रेस सड़क से संसद तक संघर्ष कर समवैधानिक व लोकतांत्रिक संस्थाओं की रक्षा करेगीं।