मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह ने कोरोना वैक्सीन को लेकर मोदी-योगी सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने प्रयागराज स्थित अपने आवास से जारी विज्ञप्ति में कहा कि कोरोना महामारी के बीच वैक्सीन को लेकर जिस तरह से प्रोपेगेंडा फैलाया जा रहा है, भाजपा मानवता की सेवा से ज्यादा इसमें राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रही हैं, यह बहुत ही दुर्भाग्य पूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि लोगों की लाश पर राजनीति नहीं होनी चाहिये जहाँ विदेश के लगभग सभी देशों मे शान्तिपूर्ण ढंग से बिना तामझाम के वैक्सीन लगना चालू हो गया है, वहीं पर भारत में महामारी के बीच वैक्सीन को सरकार अवसर के रूप में ले रही हैं।
रोज नया नया शगूफा छोड़ा जाता हैं।केंद्र व राज्य सरकार लोगों की जिंदगी से ज्यादा पब्लिसिटी पर लगीं हैं। उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री वैक्सीन की तैयारी को चुनाव की तर्ज पर प्रचारित करने का क्या अर्थ निकलता है।
सांसद ने कहा कि कोरोना नये रूप(स्टेन) मे फिर से पैर फैला रहा है तो ऐसे में वर्तमान वैक्सीन कितना कारगर होगीं यह देखने की बात होगी। डब्ल्यू एच ओ भी वैक्सीन को लेकर बहुत विश्वास मे नहीं है। भारत में इसको लेकर सरकार इतने विश्वास मे कैसे हैं कहीं इसके पीछे भी व्यापारिक दिमाग काम तो नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने बिना किसी मूल्य सीमा के कोरोना टीके के आयात-निर्यात को मंजूरी दी। इससें क्या मैसेज जा रहा है की सरकार को एमआरपी और एमएसपी पर भरोसा नहीं है।उधोगपति चाहे जितना लाभ कमा ले उस पर कोई कंट्रोल नहीं। सरकार सिर्फ पूंजीपतियों को संरक्षित कर रही हैं, जनता हर हाल में बेहाल हैं।