भाजपा शिक्षक व स्नातक की 11 एमएलसी की सीटों के चुनाव में उतरेगी:भाजपा

0
292

जौनपुर । भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि पार्टी पहली बार युद्ध स्तर पर तैयारी के साथ विधान परिषद (एमएलसी) की शिक्षक व स्नातक की 11 सीटों के चुनाव में उतरेगी जिसमें स्नातक की पांच और शिक्षक की छह सीट शामिल हैं ।

श्री सिंह रविवार को स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन खंड वाराणसी की चुनाव के सिलसिले में यहां टी डी कालेज में आयोजित बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद अब प्रदेश में एक बार फिर चुनावी माहौल है। पार्टी विधान परिषद चुनाव की जिम्मेदारी जिला एवं मंडल स्तर पर पदाधिकारियों को सौंपी जा रही है।

Advertisment

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि चुनावी तैयारी चार माह से जारी है। प्रथम चरण में वोट बनवाने और वोटरलिस्ट दुरस्त कराने के काम को अंजाम दिया गया। भाजपा शिक्षक व स्नातक क्षेत्र के चुनाव को गंभीरता से ले रही है। उन्होंने बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओ से आह्वान करते हुए कहा कि चुनाव को देखते हुए निर्वाचन क्षेत्रों के संयोजकों व प्रभारियों से मतदान केंद्रों तक प्रवास करे। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे समूहों में वोटरों के साथ बातचीत करके उनको पार्टी की रीति नीति के बारे में विस्तार से बताएं। प्रत्येक क्षेत्र में विस्तारक भी नियुक्त किए जायेंगे,जो पूर्णकालिक तौर पर कार्य करेंगे।

बैठक में प्रदेश महामंत्री एमएलसी विद्यासागर सोनकर,संगठन मंत्री रत्नाकर ,राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल,राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव,विधायक भूपेश चौबे,क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव,केदार नाथ सिंह,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रामप्रकाश दुबे,क्षेत्रीय महामंत्री काशीनाथ तिवारी,सहित वाराणसी स्नातक खंड के सभी भाजपा जिलाध्यक्ष एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here