भाजपा सरकार में संवैधानिक मूल्यों को कुचला जा रहा है – अजय कुमार लल्लू

0
340

लखनऊ 17 जनवरी 2021। उप्र कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाये जा रहे न्याय पंचायत स्तरीय संगठन सृजन अभियान के तहत उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी ने अपने तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन वाराणसी में संगठन सृजन अभियान के तहत आयोजित न्याय पंचायत स्तरीय बैठकों एवं अन्य कार्यक्रमों में भाग लिया।

प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता डा0 उमा शंकर पाण्डेय ने बताया कि श्री अजय कुमार लल्लू जी आज प्रातः वाराणसी के न्याय पंचायत करौना, ब्लाक अराजीलाइन में संगठन सृजन अभियान के तहत आयोजित बैठक में शामिल हुए। उन्होने बैठक में भारी संख्या में मौजूद कांग्रेसजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज भाजपा सरकार में संवैधानिक मूल्यों को रौंदा जा रहा है, प्रतिरोध के खिलाफ उठ रही आवाजों को पुुलिसिया ताकत से कुचला जा रहा है। युवा अपना हक मांगे तो लाठी और जेल, किसान अपना हक मांगे तो लाठी और जेल। यह सरकार विकास की बात कह तानाशाही पर उतारू है। कांग्रेस पार्टी युवाओं और किसानों के हकों को लेकर संघर्ष कर रही है और करती रहेगी।

Advertisment

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में एनएसयूआई द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में शामिल हो क्रिकेट खिलाड़ियों की हौसला आफजाई किया और बेहतरीन आयोजन के लिए एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की सराहना की। तदुपरान्त बनारस के धर्म शिक्षा मंडल दुर्गा कुंड में गौ माता को गुड़, चना आदि खिलाकर सेवा की।

इसके उपरान्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अपरान्ह जयशंकर प्रसाद का बाड़ा, सराय गोवर्धन, चेतगंज में आयोजित पार्टी के सभासद स्व. संजय सिंह की श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here