भाजपा सांसद पर कठोर कार्रवाई करें योगी : बसपा

0
753

लखनऊ। कन्नौज के सदर तहसीलदार अरविंद कुमार ने भाजपा सांसद सुब्रत पाठक पर जाति सूचक शब्दों के इस्तेमाल और समर्थकों के साथ घर में घुस कर मारपीट करने का आरोप लगाया था। अरविंद ने सांसद से खुद की जान को खतरा भी बताया है। इस मामले में पुलिस ने सांसद समेत चार लोगों पर नामजद और 20 से 25 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। इस पर बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने कन्नौज में तहसीलदार के साथ मारपीट की घटना को शर्मनाक बताते हुये भारतीय जनता पार्टी सांसद के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें- धार्मिक लेख 

Advertisment

सुश्री मायावती ने बुधवार को कहा कि दलित वर्ग के तहसीलदार के साथ भाजपा सांसद द्वारा दुर्व्यवहार और मारपीट किये जाने की घटना शर्मनाक है और अफसोस की बात है कि आरोपी सांसद जेल जाने की बजाय खुलेआम बाहर घूम रहे हैं। मुख्यमंत्री को इस मामले में कठोर कदम उठाने की जरूरत है ताकि इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति को रोका जा सके।
उन्होने ट्वीट किया कि उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में अपनी ईमानदारी से ड्यूटी कर रहे एक दलित तहसीलदार के साथ अभी हाल ही में, वहाँ के बीजेपी सांसद ने, जो मार-पीट व दुर्व्यवहार आदि किया है, यह अति शर्मनाक है लेकिन दुःख की बात यह है कि यह सांसद अभी भी, जेल में जाने की बजाय बाहर ही घूम रहे है, जिससे पूरे प्रदेश में दलित कर्मचारियों में जबर्दस्त रोष व्याप्त है। ऐसे में मुख्यमंत्री को चाहिये कि वे इस मामले में जरूर सख्त कदम उठायें ताकि यह सांसद आगे कभी भी ऐसी हरकत ना कर सके।
बसपा अध्यक्ष ने कहा “पूरे प्रदेश में, खासकर दलित कर्मचारियों के साथ, आगे ऐसा कोई भी बर्ताव ना हो तो इसके लिए भी, इनको अपने इस सांसद के विरूद्ध तुरन्त कठोर कार्यवाही करनी चाहिये। बी.एस.पी. की यह मांग है। ”

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here